Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Temple News: रामेश्वरम से जुड़ी अयोध्या...चित्रकूट से भी जुडऩे की उम्मीद

Ayodhya Ram Temple News अयोध्या को देश के धर्मस्थलों से जोडऩे पर भी चल रहा मंथन। चित्रकूट जगन्नाथपुरी और वैष्णो देवी के लिए रेल सेवा का प्रस्ताव।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 07:16 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 11:08 AM (IST)
Ayodhya Ram Temple News: रामेश्वरम से जुड़ी अयोध्या...चित्रकूट से भी जुडऩे की उम्मीद
Ayodhya Ram Temple News: रामेश्वरम से जुड़ी अयोध्या...चित्रकूट से भी जुडऩे की उम्मीद

अयोध्या, (रविप्रकाश श्रीवास्तव)। राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या निश्चित तौर पर पर्यटन के फलक पर अलग से चमकेगी। इसे देखते हुए पर्यटन विकास के साथ ही रामनगरी को देश के अन्य धर्म स्थलों से भी जोडऩे की कोशिश की जा रही है। खासकर भगवान राम से जुड़े स्थानों को अयोध्या से जोडऩे पर जोर दिया जा रहा है। रेल सेवा के जरिये वर्ष 2018 में रामनगरी को रामेश्वरम से जोड़ कर रेलवे ने इसकी शुरुआत पहले ही कर दी है। अब चित्रकूट से भी जोडऩे की तैयारी है। रामेश्वरम के लिए यहां से बुधवार की रात एक साप्ताहिक ट्रेन चलती है। रामनगरी के महत्व को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या से चित्रकूट, जगन्नाथपुरी और माता वैष्णो देवी के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने की मांग रेल मंत्री से की है। सांसद की ओर से इसका प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है। आशा है कि अयोध्या को इन स्थलों से भी जोडऩे की राह बन सकती है।

loksabha election banner

रेलवे की ही बात करें तो रामनगरी से तीर्थराज प्रयाग, मथुरा, हरिद्वार, उज्जैन, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू, कामाख्या, गुजरात सहित देश के कई स्थानों के लिए वाया अथवा सीधी रेल सेवा है। करीब 35 ट्रेनों के जरिये रामनगरी इन स्थानों से जुड़ी हुई है। रेल प्रशासन अयोध्या से निजी ट्रेन संचालित करने की भी गुंजाइश तलाश रहा है।

रेलवे और रोडवेज के जरिए सरकार रामनगरी तक पर्यटकों और श्रद्धालुओं की पहुंच आसान करना चाहती है ताकि देश व प्रदेश के किसी भी कोने से श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने में परेशानी न हो। यही वजह है कि इसी वर्ष अयोध्या से मथुरा, काशी व आगरा के लिए चार रोडवेज बस सेवाएं शुरू हुई हैं। रोडवेज बस के माध्यम से रामनगरी को मां जानकी के जन्मस्थल जनकपुरी से पहले ही जोड़ा जा चुका है। हालांकि यह बस सेवा लखनऊ से अयोध्या होकर जनकपुर तक जाती है।

मंदिर मॉडल पर बन रहा अयोध्या रेलवे स्टेशन

मोदी सरकार का अयोध्या के प्रति अनुराग यहां बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की छवि में भी दिखता है। रेलवे स्टेशन का पुनॢवकास मंदिर मॉडल के रूप में किया जा रहा है। 160 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का विकास कराया जा रहा है। स्टेशन के पहले चरण का काम लगभग पूरा होने को है। कर्मचारियों के आवास बन चुके हैं। अब स्टेशन के मुख्य भवन के साथ अन्य भवनों को विकसित करने का कार्य होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.