Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के हर जिला और तहसील मुख्यालय को फोर-लेन से जोड़ा गया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग की 2250 करोड़ रुपये लागत की आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास डिजिटल विधि से किया।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 09:09 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 09:10 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के हर जिला और तहसील मुख्यालय को फोर-लेन से जोड़ा गया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के हर जिला और तहसील मुख्यालय को फोर-लेन से जोड़ा गया

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग की 2250 करोड़ रुपये लागत की आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास डिजिटल विधि से किया। इनमें 1249 करोड़ रुपये लागत की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 1001 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने सुशासन स्थापित किया है, जिसका परिणाम है कि प्रत्येक जिला व तहसील मुख्यालय को फोर-लेन से जोड़ा गया है। 

loksabha election banner

ये सभी परियोजनाएं एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक द्वारा सहायतित हैं। इन परियोजनाओं में कुल लागत की 70 प्रतिशत धनराशि विश्व बैंक और एडीबी से प्राप्त हो रही है। शेष 30 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। इन परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सुशासन स्थापित किया है, जिसका परिणाम है कि प्रत्येक जिला व तहसील मुख्यालय को फोर-लेन से जोड़ा गया है। हमारी सरकार ने आमजन को गड्ढामुक्त सड़कें उपलब्ध कराई हैं, जबकि पिछली सरकारों में गड्ढायुक्त सड़कें उत्तर प्रदेश की पहचान होती थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर सड़क विकास का कारण और निवेश का आधार बनती है, जिस दिशा में लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की 24 करोड़ जनता को जनभावनाओं के अनुरूप सड़क उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर कनेक्टिविटी दी जा रही है, जिससे आम व्यक्ति का जीवन सुगम हुआ है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों में भी उप्र विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में अच्छे कार्य कर रही है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, उससे आम व्यक्ति का जीवन और सहज होगा। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन मार्गों का हुआ लोकार्पण

  • सुल्तानपुर में हलियापुर-कूड़ेभार मार्ग
  • मुजफ्फरनगर/बागपत में मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग
  • अलीगढ़ में नानऊ-दादऊ मार्ग
  • बुलंदशहर में बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग
  • झांसी में हमीरपुर-राठ-गुरसराय-झांसी मार्ग

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास

  • एटा/कासगंज में अलीगंज-सोरो मार्ग
  • अमरोहा/संभल में बदायूं-बिलसी-बिजनौर मार्ग
  • शाहजहांपुर/लखीमपुर में गोला-शाहजहांपुर मार्ग

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.