Move to Jagran APP

Republic Day Parade 2020: पुष्प वर्षा के साथ लखनऊ में लहराया तिरंगा, देश की सैन्य शक्ति और शौर्य की निकली झांकी

Republic Day Parade 2020 in Lucknow लखनऊ में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण हुआ। विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 10:05 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 08:46 AM (IST)
Republic Day Parade 2020: पुष्प वर्षा के साथ लखनऊ में लहराया तिरंगा, देश की सैन्य शक्ति और शौर्य की निकली झांकी
Republic Day Parade 2020: पुष्प वर्षा के साथ लखनऊ में लहराया तिरंगा, देश की सैन्य शक्ति और शौर्य की निकली झांकी

लखनऊ, जेएनएन। Republic Day 2020 in Lucknow: घने कोहरे के बीच ज्यों ज्यों सूर्य की किरणें लखनऊ के राजपथ कहे जाने वाले विधान सभा मार्ग पर पड़ी। ठीक वैसे ही गणतंत्र दिवस समारोह को देखने वालों की उत्सुकता और उनका जोश परवान चढ़ा। छोटे बच्चों को लेकर हाथ में तिरंगा लहराते लोग जब विधान भवन की ओर परेड की एक झलक देखने को बढ़े, तो नजारा देखते ही बन रहा था। राज्यपाल के ध्वजारोहण करते ही राष्ट्रगान गूंज उठा। कुछ ही देर में यहां टैंकों की गडग़ड़ाहट साफ सुनायी देने लगी। टैंकों और सेना के हथियारों के बाद बैंड टुकडिय़ों की देशभक्ति की धुन दूर-दूर तक लोगों का रोमांच बढ़ा रही थी। सेना और अद्र्ध सैनिक बलों की मार्च पास्ट टुकड़ी की बूटों की धमक ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले विधान भवन पर 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे। उनके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आयीं। राष्ट्रगान के बाद कमांडर मेजर वात्सल्य तिवारी के नेतृत्व में परेड बढ़ चली। सबसे आगे 48 आम्र्ड के दो टी-90 टैंक भीष्म थे जबकि उनके ठीक पीछे 14 गार्ड के दो बीएमपी और फिर 24 फील्ड रेजीमेंट की 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन थी।

मध्य कमान सिग्नल रेजीमेंट का एकीकृत संचार वाहन, 6 डिव सिग्नल रेजीमेंट के एकीकृत कमांड व कंट्रोल मल्टी परपज प्लेटफार्म और नौ राजपूत रेजीमेंट की 7.62 एमएम लाईट मशीन गन ने सेना की ताकत और जवानों की जांबाजी का परिचय कराया।

राजधानी में गणतंत्र दिवस के आयोजन तीन दिन तक चलते हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर प्रात:काल प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। स्कूल और कॉलेजों में प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। इसके बाद विधानभवन के सामने परेड निकलेगी। देर शाम कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 29 को पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन होगा, जिसमें सेना और पुलिस के बैंड द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुतियां होंगी।  

हर तरफ सुनायी दी धुन

सेना के हथियारों के बाद चार डोगरा रेजीमेंट की पुरुष टुकड़ी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। जबकि एएमसी सेंटर कमांड एवं राजपूत रेजीमेंट के संयुक्त ब्रास बैंड के बाद 16 जाट रेजीमेंट की पुरुष टुकड़ी, सीआरपीएफ की ब्रास बैंड व पैदल टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल की पाईप बैंड व पैदल टुकड़ी, यूपी पुलिस की महिला व पुरुष टुकड़ी, 35 व 32 पीएसी की ब्रास बैंड टुकड़ी, 35 पीएसी की मार्च पास्ट टुकड़ी के बाद एटीएस के कमांडो ने भी मार्च पास्ट किया। जबकि राजस्थान आम्र्स कांटेविलिरी की ब्रास बैंड व मार्च पास्ट टुकड़ी, यूपी होमगार्ड की ब्रास बैंड ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती बसेरा गीत की धुन बिखरेगी। एनसीसी बालकों की मार्च पास्ट टुकड़ी के बाद नौ राजपूत रेजीमेंटल सेंटर व 1/11 गोरखा राइफल्स की पाईप बैंड, एनसीसी लखनऊ ग्रुप की बालिका कैडेटों की सधी हुई कदमताल देखने को मिली। वहीं यूपी सैनिक स्कूल की ब्रास बैंड और मार्च पास्ट टुकड़ी उनके छात्र कैडेट होने की तैयारियों से रूबरू करा रही थी। नागरिक सुरक्षा संगठन ने मार्च पास्ट किया तो  सेठ एमआर जयपुरिया ने ब्रास बैंड की धुन बिखेरी। सेंट जोजफ कॉलेज राजाजीपुरम की बालिाकाओं का मार्च पास्ट जबकि सीतापुर रोड योजना का पाईप बैंड व बालकों के पैदल मार्च के अलावा सीएमएस गोमतीनगर का बैग पाईप बैंड, ब्वॉयज एंग्लों बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम व सहारा स्टेट शाखा, होमगार्ड, बाल विद्या मंदिर चारबाग, लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्र खंड व वृंदावन योजना के बच्चों ने बैंड व मार्च पास्ट में हिस्सा लिया।

दिखी लोक संस्कृति

परेड में जहां बुंदेलखंड का पारंपरिक राई लोकनृत्य आकर्षण का केंद्र था। वहीं गाजीपुर का धोबिया लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। वहीं रामेश्वरम इंटरनेशनल स्कूल ने पंजाबी लोक नृत्य, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के बच्चों ने नमामि गंगे नृत्य, इरम पब्लिक कॉलेज के भारत के शूरवीर ड्रिल, सीएमएस राजेंद्रनगर प्रथम ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की ड्रिल, बाल निकुंज गल्र्स अकादमी ने अतुल्य भारत नृत्य, लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्रखंड ने पर्यावरण नृत्य, बाल विद्या मंदिर चारबाग ने प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ नृत्य, एपीएम अकादमी सेनानी विहार ने ऐ मेरे वतन के लोगों नृत्य, सीएमएस महानगर में स्वच्छता ही ज्याति जागी रे नृत्य, बाल विद्या मंदिर ने हम फिट तो इंडिया फिट ड्रिल की प्रस्तुति दी। 

 

तीन दिन लगातार हुई थी रिहर्सल

बता दें, 22 से 24 जनवरी तक लगातार गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल की गई थी। परेड का शुभारंभ सुबह नौ बजे के करीब चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने रवींद्रालय से शुरू हुआ। टैंक की धमक सुन बच्‍चे भी खुश हुए। विधान सभा के समक्ष बच्‍चों ने सलामी देकर इस पल को और यादगार बना दिया था।

 

डी-90 भीष्मा के साथ दिखेगी फील्ड गन

देश की सरहदों पर सुरक्षा के लिए तैनात टैंक डी-90 भीष्मा संग 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन परेड देखने आए दर्शकों का जोश बढ़ाया। नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना व इंटीलिजेंस की खूफिया ताकत का एहसास भी दर्शकों हुआ। परेड में सेना की ओर से नौ राजपूत रेजीमेंट, चार डोगरा रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल सहित 33 टुकडिय़ां शामिल हुईं। 

सबसे आगे डी-90 भीष्मा टैंक चलेगा तो इसकी अगुवाई चीन-पाकिस्तान युद्ध के मेजर वात्सल्य तिवारी ने की। इसके पीछे-पीछे आइसीबी-बीएमपी-टू को लेकर सूबेदार बलिराम सिंह चले। एमएम लाईट मशीन, लाईट मशीन गन व नेटवर्क ऑपरेशन सिस्टम भी उनके साथ चला। इसके बाद यूपी पुलिस, 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल व होमगार्ड सहित शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल की। 

 

एटीएस कमांडो की फाइटर टीम का दिखा जलवा

परेड में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एटीएस (एंडी टेररिस्ट स्क्वायड) के कमांडों काली वर्दी में अलग ही नजर आई। परेड में शामिल इस फाइटर टीम के कमांडर एसआइ मनीष कुमार सबसे आगे कदम से कदम मिलाकर चले। महिला सुरक्षा 112 पीआरवी, घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस और एंबुलेंस भी परेड में अपना दमखम दिखाने को बेकरार हैं। परेड में स्नाइपर्स कमांडो कमांडो की टुकड़ी फोटो व वीडियों का उत्साह देखते रही बन रहा था। स्नाइपर्स कमांडो विशेष ऑपरेशन में लगाए जाते हैं। यह बेहद फुर्तीले होते हैं और इन्हें देश और विदेशों में कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। इनका मुख्य काम आतंकियों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करना होता है। समूह में अटैक करने वाले क्लस्टर फाइटर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने को तैयार हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं। ये अपनी टुकड़ी के साथ योजनाबद्ध तरीके से दुश्मन पर हमला करते हैं।  

 

बच्चों ने दिया स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

परेड में स्कूली बच्चे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही पर्यावरण को लेकर पर अद्भुत नृत्य नाटिका भी नजर आई। हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी...। गीत के माध्यम से इरम पब्लिक कॉलेज के बच्चे देश के जवानों का हौसला बढ़ाया। पंजाबी लोक नृत्य के साथ ही नमामि गंगे, प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता की ज्योति जगी रे गीत... जैसे गीतों के माध्यम से बच्चे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।  

 

मनोरम झांकिया

परेड के अंत में पर्यावरण संरक्षण सहित कई संदेश देती हुई झांकियां निकली। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, इग्नू की पहुंची शिक्षा आपके द्वार थीम पर झांकी निकली। जबकि एलडीए, गंगा सफाई अभियान नगर विकास विभाग, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, पुलिस मार्डन स्कूल गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, जीवीकेईएमआरआई की 108 व 102 सेवा, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, इरम एजूकेशनल सोसाइटी, उत्तर प्रदेश वन विभाग, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, सीएमएस, उत्तर प्रदेश वैकल्पिक ऊर्जा, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व उत्तर प्रदेश पर्यटन की झांकियां निकली।

परेड कमांडर वात्सल्य के नेतृत्व में परेड

गणतंत्र दिवस पर परेड कमांडर वात्सल्य तिवारी के नेतृत्व में निकली। सबसे आगे परेड कमांडर और उनके पीछे बाकी दल।

क्रम इस प्रकार 

  • परेड कमांडर
  • 48 आम्र्स टी-90 टैंक, भीष्मा
  • 14 गार्ड आइसीबी-बीएमपी
  • 24 फील्ड रेजीमेंट-105 एमएम लाइट फील्ड गन
  • सेंट्रल कमांड सिग्नल रेजीमेंट
  • डिब सिग्नल रेजीमेंट
  • 9 राजपूत रेजीमेंट
  • पैदल टुकडिय़ां
  • चार डोंगरा रेजीमेंट
  • एमएसी सेंटर कमांड
  • 16 जाट रेजीमेंट
  • सीआरपीएफ
  • सशस्त्र सीमा बल
  • यूपी पुलिस
  • 35वीं पीएसी बटालियन
  • 36वीं पीएसी बटालियन
  • एटीएस कमांडो
  • राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी
  • यूपी होमगार्ड
  • एनसीसी लखनऊ ग्रुप
  • 9 राजपूत रेजीमेंट सेंटर
  • एनसीसी लखनऊ ग्रुप
  • सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल
  • नागरिक सुरक्षा संगठन
  • यूपी सैनिक स्कूल
  • सेंट जोसफ मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम
  • सेंट जोसफ मांटेसरी स्कूल सीतापुर रोड
  • सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैंपस
  • ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज
  • लखनऊ पब्लिक कॉलेज जानकीपुरम
  • लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट जानकीपुरम
  • बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री चारबाग
  • लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्र खंड
  • लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ वृंदावन  

फेस पेंट‍िंंग से द‍िया देश प्रेम का संदेश 

 

वूमेन ऑफ विजडम ऑर वन अवध मॉल द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस उत्सव में लखनऊ वासियों ने जोश के साथ एकता और देश के प्रति प्रेम का संदेश दिया। लोगों ने रंगोली ऑर भारतीय संस्कृति पर आधारित पेंटिंग्स के माध्यम से भी अपने अंदर कि देशभक्ति ऑर देशप्रेम को लोगों के सामने दर्शाया।

दुल्‍हन की तरह रंग बिरंगी लाइटों से सजा लखनऊ 

वहीं, बीती शनिवार रात से ही राजधानी को दुल्‍हन की तरह सजाया गया। चारबाग रेलवे स्‍टेशन हो या विधान सभा से लेकर लोक भवन तक रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। प्रशासन ने परेड के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए।

 गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम

#26 जनवरी

  • 6:00 - सभी स्कूल-कॉलेजों में प्रभातफेरी
  • 8:30 - सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण
  • 10:00 - ध्वजारोहण व विधान भवन के सामने राज्यपाल द्वारा परेड की सलामी
  • विशेष प्रार्थना सभा - देश में खुशहाली और शांति के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थना सभाएं
  • शाम 5:00 बजे - तहसील मुख्यालय मलिहाबाद में कार्यक्रम
  • शाम 5:00 बजे - बख्शी का तालाब तहसील में विशेष कार्यक्रम
  • शाम 6:00 बजे -  मैजिक शो - गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल अमीनाबाद में
  • रात 8:00 बजे - गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल अमीनाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • रात 8:00 बजे - दया निधान पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम

# 27 जनवरी

  • शाम 5:00 बजे -  तहसील मुख्यालय मोहनलालगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम

# 29 जनवरी

  •  4:30 बजे से 5:30 बजे तक पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.