लखनऊ में पूर्व प्रधान पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश की कार पलटी, ग्रामीणों ने दबोचा
उमरभरी गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान राम नरेश यादव शुक्रवार को गांव के बाहर प्लाट की सफाई कराने के साथ ही वहां पर मौरंग हटवा रहे थे। इस बीच मौरंग हटवाने के विवाद पर आरोपित ने कार से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सैरपुर इलाके में उमरभारी गांव में मौरंग भरने के विवाद में क्रेटा सवार दबंग ने पूर्व प्रधान रामनरेश यादव शुक्रवार दोपहर फायर झोंक दिया। ग्रामीणों ने दौड़ाया तो आरोपित कार में सवार होकर भागा। इस बीच एकाएक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। खुद को फंसता देख हमलवार आनन फानन कार से निकलकर भागा और एक घर में छुप गया। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है।
सैरपुर के उमरभरी गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान राम नरेश यादव शुक्रवार को गांव के बाहर प्लाट की सफाई कराने के साथ ही वहां पर मौरंग हटवा रहे थे। आरोप है कि इस बीच सहजराम यादव पहुंचे और उन्होंने मौरंग हटवाने का विरोध किया। विवाद शुरू हो गया। इस बीच सहजराम का छुईया पुरवा में रहने वाला भतीजा अनूप यादव कार से पहुंचा। उसने कार से निकलकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी आ गए। यह देख अनूप कार में सवार हुआ और गाड़ी की रफ्तार तेज करके भागा। उसके पीछे ग्रामीण भी भागे। एकाएक इस बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
ग्रामीणों ने अनूप को घेरने का प्रयास किया। खुद को फंसता देख आनन फानन कार से निकलकर अनूप भागा। भागते हुए वह अपने चाचा के घर में जाकर छुप गया। ग्रामीणों ने घर की घेराबंदी की और पुलिस को सूचना दी। सैरपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अनूप को दबोच लिया। पुलिस ने अनूप के पास से अवैध पिस्टल और तीन कारतूस बरामद कर लिए। एसीपी अलीगंज ने बताया कि आरोपित अनूप यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।
Edited By Anurag Gupta