Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: करें घरेलू पर्यटन स्थलों की बुकिंग, सैर कराएंगे राज्यों के टूरिज्म विभाग

कोरोना के कारण पर्यटन सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है। अब इसे पटरी पर लाने के लिए ही केरला टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (केटीडीसी) ने आईआरसीटीसी के साथ करार किया है। केरल के साथ आईआरसीटीसी ने की शुरुआत हर यात्री का 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी होगा निःशुल्क।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 06:08 AM (IST)
IRCTC Tour Package: करें घरेलू पर्यटन स्थलों की बुकिंग, सैर कराएंगे राज्यों के टूरिज्म विभाग
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) से भी कई राज्यो के घरेलू पर्यटन स्थलों की बुकिंग कर सकेंगे।

लखनऊ [निशांत यादव]। लखनऊ यदि आप परिवार के साथ केरल के मनोरम स्थलों की सैर करना चाह रहे हैं। बेहतर और सुरक्षित सफर के लिए आप भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) से भी कई राज्यो के घरेलू पर्यटन स्थलों की बुकिंग कर सकेंगे। आईआरसीटीसी ने केरल सरकार के साथ यह शुरुआत कर दी है। यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग के समय ही 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।।जबकि यात्रियो को आईआरसीटीसी के विमान और ट्रेन से पैकेज भी नहीं लेना होगा। वह अपनी सुविधानुसार पहुंच सकेंगे।

loksabha election banner

दरअसल कोरोना के कारण पर्यटन सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है। अब इसे पटरी पर लाने के लिए ही केरला टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (केटीडीसी) ने आईआरसीटीसी के साथ करार किया है। दिसंबर और जनवरी में लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं।।गोवा सहित कई शहरों को सीधी विमान सेवा शुरू होने के बाद अब आईआरसीटीसी ने भी अपने पैकेज लांच किए हैं। वही केटीडीसी के केरल में मोहक पर्यटक स्थलों पर केरल में होटल और रेस्त्रां हैं। केटीडीसी घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपने यहां के कई शहरों के लिए बुकिंग करेगा। केरल में तय किये शहर में पहुंचने पर केटीडीसी मुन्नार के टी गार्डेन, थिकेड्ड़ी में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, इराविकुलम नेशनल पार्क, अलेप्पी में समुद्र तट, कोवलम में भी बीच की सैर पर्यटक कर सकेंगे। यह दो से पांच रात वाले पैकेज 5030 रुपए से शुरू होंगे। यहां होगी बुकिंग पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा केटीडीसी के एर्नाकुलम हेल्प डेस्क नंबर 8287932082, त्रिवेंद्रम में 8287932095, कोझिकोड में 8287932114 और कोयंबटूर के हेल्प डेस्क नंबर 9003140655 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने केटीडीसी से करार किया है। यात्री अपनी सुविधानुसार तय शहर पहुंचकर सैर कर सकेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.