Move to Jagran APP

Boiler Blast in Balrampur: प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटा एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

उत्तर प्रदेश के बलरामुपर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के माधवनगर सेमरहना गांव में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के बॉयलर में मंगलवार सुबह करीब 1000 बजे अचानक विस्फोट हो गया। इसमें एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 12:27 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 01:39 PM (IST)
बलरापुर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटा एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर।

बलरामपुर, जेएनएन। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के माधवनगर सेमरहना गांव में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर मंगलवार सुबह दस बजे अचानक तेज आवाज़ के साथ फट गया। बॉयलर के फटने से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। बॉयलर के पास काम कर रहे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फ़ानन में दोनों को सीएचसी पचपेड़वा लाया गया। यहां इलाज के दौरान सीतापुर के थाना तंबौर क्षेत्र के ग्राम सुरेवाला निवासी गंगाराम की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सुरजेवाला निवासी हारून को ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रथम दृष्टया बॉयलर फटने का कराण अधिक गर्म होना बताया जा रहा है। लाइसेंस पूर्व विधायक बिंदु लाल के बेटे के नाम है।

loksabha election banner

प्लाईवुड फैक्ट्री का लाइसेंस तुलसीपुर जरवा रोड निवासी राजेश पुत्र बिंदु लाल के नाम से है जिसे सीतापुर के आरिफ, अन्नू व शफीक ने किराए पर ले रखा था। प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राज कुमार सरोज ने बताया कि विस्फोट के समय बाकी श्रमिक खाना खा रहे थे। बॉयलर के पास गंगाराम व हारून दोनों श्रमिक काम कर रहे थे। इसमें गंगाराम की मौत हो गई है। फैक्ट्री में 35-40 श्रमिक काम करते हैं।

वन विभाग बता रहा बंद थी फैक्ट्री 

ज़िले में प्लाईवुड फैक्ट्री के दो लाइसेंस हैं। दोनों तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित है। सोहेलवा वन्य जीवप्रभाग के भांभर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कोटेश त्यागी ने बताया कि वह मौके पर जा रहे हैं। लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ था। उनकी जानकारी में फ़ैक्ट्री बंद है। घटना स्थल पर पहुंच कर ही सही जानकारी देने की बात कही। जबकि डीएफओ रजनीकांत मित्तल का कहना है नवीनीकरण के बिना फ़ैक्ट्री चलने समेत अन्य तथ्यों की जांच कर संबंधित के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.