Move to Jagran APP

Ayodhya News: SSF के हवाले होगी रामनगरी की सुरक्षा, जान‍िए क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत

Ayodhya News राम मंदिर निर्माण के साथ सुरक्षा व्यवस्था उच्चीकृत करने की तैयारी। एसएसएफ में विभिन्न सुरक्षा बलों के चुन‍ि‍ंंदा जवानों के साथ कम उम्र में सेवानिवृत्त लेने वाले सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा। अब पीएसी की बजाय एसएसफ के हेड क्वार्टर की दरकार

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 06:09 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 06:57 AM (IST)
Ayodhya News: SSF के हवाले होगी रामनगरी की सुरक्षा, जान‍िए क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत
अयोध्या के रामजन्मभूमि बैरियर पर मुस्तैद सुरक्षाकर्मी।

अयोध्या, (रमाशरण अवस्थी)। पीएसी का बटालियन हेड क्वार्टर बनाने की तैयारी के बीच सरकार की मंशा राममंदिर एवं रामनगरी की सुरक्षा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के हवाले करने की है। हाल में ही प्रदेश सरकार ने एसएसएफ के गठन को मंजूरी दी है। माना जाता है कि एसएसएफ विशेष अधिकारों, आधुनिक तकनीक, संसाधन और हथियार से सज्जित होगी। इसे महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा में विशेषज्ञता हासिल होगी। एसएसएफ में विभिन्न सुरक्षा बलों के चुन‍ि‍ंंदा जवानों के साथ कम उम्र में सेवानिवृत्त लेने वाले सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा।

loksabha election banner

सरकार की योजना रामनगरी के साथ काशी और मथुरा जैसे प्रमुख तीर्थों की सुरक्षा भी एसएसएफ के हवाले करने की है। राम मंदिर के साथ संपूर्ण राम नगरी की सुरक्षा साढ़े तीन दशक पूर्व मंदिर आंदोलन की शुरुआत के साथ सरकार की प्राथमिकताओं में रही है। 1990 में कारसेवकों को रोकने के लिए तत्कालीन मुलायम स‍िंंह सरकार ने अयोध्या को पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों की छावनी में तब्दील कर दिया था। सुरक्षा प्रबंधों के प्रति विश्वास करते हुए कहा था कि अयोध्या में पर‍िंंदा भी पर नहीं मार सकता। हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री का यह कथन सच नहीं साबित हो सका और वे कारसेवकों को अयोध्या में दाखिल होने से नहीं रोक सके थे, पर तभी से रामनगरी पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों की स्थायी छावनी जरूर बन गई। यह व्यवस्था तब और मुकम्मल हुई, जब ढांचा ढहाए जाने के बाद जनवरी 1993 में 67.77 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। पूरे क्षेत्र को लोहे और कंटीले तारों की बाड़, बैरीकेड‍िंंग के साथ सुरक्षा के सघन घेरे में जकड़ दिया गया। इसके बाद यदि रामनगरी आतंकियों के निशाने पर आई, तो अधिग्रहीत परिसर के साथ रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था भी न‍िरंंतर चाक-चौबंद होती गई। यह व्यवस्था इतनी व्यापक थी कि पुलिस के साथ पीएसी, सीआरपीएफ एवं आरएएफ को ड्यूटी पर लगाया जाता रहा है। अलग-अलग एजेंसियों की फोर्स होने की वजह से इनका आपसी समन्वय में सदैव से सवाल उठता रहा है। अब इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एसएसएफ तैनात करने की योजना बनाई है।

पीएसी की बजाय एसएसफ के हेड क्वार्टर की दरकार

एसएसएफ की संभावित तैनाती के साथ रामनगरी में सीआरपीएफ या पीएसी की प्रासंगिकता पर सवाल उठने के साथ पीएसी का बटालियन हेड क्वार्टर बनाए जाने के प्रस्ताव पर भी तलवार लटकने लगी है। समीकरण साफ है। यदि रामनगरी की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले होगी, तो यहां पीएसी के हेड क्वार्टर की क्या जरूरत है। समझा जाता है कि यहां पीएसी की बजाय एसएसएफ के हेड क्वार्टर का निर्माण किए जाने की जरूरत कहीं अधिक होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.