लखनऊ, जेएनएन। उत्तरप्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए आर्दश कोषागार में तैनात सहायक लेखाकार मनोज कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मनोज कुमार शहर के एक युवक से पिता की पेंशन को पारिवारिक पेंशन में परिवर्तित करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस टीम ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित को ट्रेप कर कार्रवाई की।
विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर के एसपी के मुताबिक पीड़ित ने संस्थान के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी। जिसको लेकर एक टीम ने पूरे मामले की जांच कर योजनाबद्ध तरीके से आरोपित मनोज को पकड़ा गया। उसके पास मिले पीड़ित द्वारा दिए रुपये मार्किंग वाले थे। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़ित के मुताबिक मनोज उसे काफी समय से पारिवारिक पेंशन के कागजात पूरे करने के नाम पर पैसे मांग रहा था। असमर्थता जताने पर रोज किसी न किसी बाहने कागज पूरे करने की जगह दौड़ा रहा था।
कोई घूस मांगे तो यहां करें शिकायत
विजिलेंस ने रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नंबर 94544101866 पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। यह हेल्प लाइन नंबर रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शुरू की गई है। यदि किसी से सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है। जिनका नियमानुसार सत्यापन करने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे