Move to Jagran APP

RK ज्वैलर्स लूटकांड: सराफा व्यापारियों ने जमकर किया विरोध, शांत कराने पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री

कृष्णानगर में लूटपाट और गोलीबारी का मामला पुरानी रंजिश से भी जोड़े जा रहे तार। बीच मार्केट वारदात से पुलिस पर सवाल। आक्रोशित सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का किया एलान।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 03 Mar 2019 09:55 AM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2019 06:47 PM (IST)
RK ज्वैलर्स लूटकांड: सराफा व्यापारियों ने जमकर किया विरोध, शांत कराने पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री
RK ज्वैलर्स लूटकांड: सराफा व्यापारियों ने जमकर किया विरोध, शांत कराने पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी स्थित कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स लूट व हत्याकांड के विरोध में रविवार को शहर के सराफा बाजार बंद रहे। लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से आलमबाग बाजार में प्रदर्शन कर जाम लगाया गया। सूचना पर मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी मौके पर पहुंची। आंदोलन कर रहे सराफा कारोबारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

loksabha election banner

नहीं हुआ सराफा बाजारों में कारोबार
चौक, अमीनाबाद, कृष्णानगर, आलमबाग समेत सभी बड़े बाजारों में बंदी रही। चौक सराफा बाजार चौराहे पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और जाम लगाया। सर्राफा बाजार की ओर से आदीश जैन, विनोद महेश्वरी के नेतृत्व में नारेबाजी हुई। कुछ देर बाद व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ रस्तोगी, महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजकुमार वर्मा, बाबी अग्रवाल, कैलाश नाथ जैन, आदीश जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला।

पांच-पांच लाख का मुआवजा 
आदीश जैन के मुताबिक, सीएम ने व्यापारी और गार्ड के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों को मृतक आश्रित कोटे में संविदा पर नौकरी देने को आश्वस्त किया। वहीं, इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुराग रस्तोगी, चौक अध्यक्ष उमेश पाटिल की अगुवाई में सात सदस्यीय एक दल प्रदेश के डीजीपी से मिला और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

बदमाशों के निशाने पर हैं व्यापारी
शहर में पूर्व में भी सर्राफ और बड़े कारोबारी बदमाशों के निशाने पर रहे हैं, यह जानते हुए पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही। क्षेत्र में गश्त के नाम पर खानापूर्ति हो रही है और बदमाश निदरेष व्यापारियों की गाढ़ी कमाई लूटकर उनका सड़कों पर खून बहा रहे हैं। इस सनसनीखेज वारदात से राजधानी की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं। बदमाश सड़क पर खुलेआम हाथों में असलहे लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके भागते रहे और जो सामने पड़ा उसे गोली मार दी। जबकि कृष्णानगर और आलमबाग पुलिस सोती रही। दोनों थानों की पुलिस सक्रिय होती तो सर्राफा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर वारदात करके चार बदमाश पैदल ही आसानी से न भाग पाते, कोई तो पकड़ा जाता ही। घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर आलमबाग और 700 मीटर दूर कृष्णानगर कोतवाली हैं।

इन घटनाओं से नहीं लिया सबक

  • अलीगंज स्थित एचडीएफसी बैंक के गेट पर व्यापारी कृष्ण जीवन रस्तोगी के एकाउंटेंट विजय द्विवेदी से 10 लाख 20 हजार रुपये लूट। एकाउंटेंट के कनपटी पर तमंचा सटाकर बैग छीन लिया। लूटपाट के बाद आरोपित अपने बाइक सवार साथी के साथ निरालानगर ओवरब्रिज होते हुए भाग निकले।
  • सर्राफ प्रवीन कुमार रस्तोगी अपने बेटे जितांशु रस्तोगी के साथ बहोरन टोला स्थित अपनी सोने-चांदी की दुकान पर बैठे थे। रात नौ बजे के हथियारों से लैस करीब दर्जनभर बदमाशों ने उनकी दुकान पर धावा बोला। विरोध पर प्रवीन के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और बेटे के पैर में गोली मार दी। डकैती की इस वारदात में बदमाश करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए। घटना चौक कोतवाली से सौ मीटर की दूरी पर हुई।
  • चौक के लाजपतनगर में बदमाशों ने क्रॉकरी स्टोर में घुसकर मालिक अमित दुलानी व नौकर दशरथ की गोली मारकर हत्या कर दी, बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा।
  • महाराणा प्रताप चौराहे के पास एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 35 लाख की लूट, एक बदमाश की गिरफ्तारी दिखाकर सिर्फ चार लाख बरामद किए। खुलासे पर उठे सवाल।
  • हसनगंज में एटीएम बूथ पर कैश वैन के तीन कर्मचारियों की हत्या करके 50 लाख से अधिक लूट ले गए दो बाइक सवार बदमाश।


पुलिस से कार्रवाई की मांग
शहर के व्यापारियों में घटना को लेकर इतना जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने संबंधित थानेदार, सीओ और बड़े अफसरों तक से कार्रवाई की मांग कर डाली और कहा कि कार्रवाई न होने पर व्यापारी लामबंद होकर आंदोलन करने पर मजबूर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.