Move to Jagran APP

Pollution in Lucknow: आवासीय इलाकों में अलीगंज सर्वाधिक प्रदूषित, बीमार हो रहे लोग Lucknow News

आइआइटीआर ने जारी की लखनऊ की पोस्ट मानसून रिपोर्ट बीते वर्ष से कुछ राहत।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 10:07 AM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 10:07 AM (IST)
Pollution in Lucknow: आवासीय इलाकों में अलीगंज सर्वाधिक प्रदूषित, बीमार हो रहे लोग Lucknow News
Pollution in Lucknow: आवासीय इलाकों में अलीगंज सर्वाधिक प्रदूषित, बीमार हो रहे लोग Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में हवा बेहद जहरीली है। यहां के बाशिंदे मानक से चार से पांच गुना अधिक दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। हवा में मौजूद प्रदूषक सांस के साथ हमारे फेफड़ों में पैबस्त होकर गंभीर रोगों की खाई में धकेल रहे हैं।

loksabha election banner

सीएसआइआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आइआइटीआर) ने बुधवार को लखनऊ की पोस्ट मानूसन परिवेशीय रिपोर्ट जारी कर दी। रिपोर्ट के अनुसार नवंबर प्रथम सप्ताह में नौ स्थानों (अलीगंज, विकास नगर, गोमती नगर, इंदिरा नगर, चारबाग, आलमबाग, अमीनाबाद, चौक, अमौसी) में हवा की गुणवत्ता पीएम 10 व पीएम 2.5 की जांच की गई। आवासीय इलाकों में अलीगंज सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा। यहां पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) 10 और पीएम 2.5 मानक से लगभग पांच गुना अधिक मिला। विकास नगर व गोमती नगर में भी पीएम 10 मानक के मुकाबले चार गुना से अधिक था। हालांकि इंदिरा नगर में कुछ कम रिकॉर्ड किया गया। इन सभी इलाकों में सूक्ष्म कण यानी पीएम 2.5 मानक 60 माइक्रो ग्राम प्रति घन मी. के मुकाबले चार गुना से अधिक मिला।

 

व्यावसायिक इलाकों में रहने वालों की मुसीबत : चारबाग, अमीनाबाद, आलमबाग, चौक यूं तो व्यावसायिक क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं, लेकिन यहां भी बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। हकीकत यह है कि इन इलाकों में हमेशा ही वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या रहती है। जाहिर है कि इसका सीधा असर यहां रहने वालों की सेहत पर पड़ रहा है। चौक में नन्हे प्रदूषकों (पीएम 2.5) की मात्र मानक 60 माइक्रो ग्रा. प्रति घन मी. के मुकाबले छह गुना से अधिक 372.5 पाई गई है। यही नहीं, अमीनाबाद व आलमबाग में भी पीएम 2.5 खतरनाक स्तर में मिला है। यही स्थिति चारबाग व आलमबाग की भी है। अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में भी पीएम10 व पीएम 2.5 मानक से चार गुना अधिक पाए गए।

 

शोर में भी नहीं आई कमी : आइआइटीआर ने शोर की पड़ताल के लिए सभी नौ स्थानों पर नापजोख की। दिन में ही नहीं रात में भी शोर अधिक मिला।

नवंबर के प्रथम सप्ताह में जहरीली रही हवा (माइक्रोग्रा./घन मी.)

स्थल      पीएम 10  पीएम 2.5

 

आवासीय

अलीगंज    496.6      286.5

विकासनगर 457.9      205.4

गोमतीनगर 424.5      227.9

इंदिरानगर  386.3     184.2

व्यावसायिक

चारबाग    513.2      304.3

अमीनाबाद  508.5      390.8

आलमबाग  417.7      360.1

चौक      505.8      372.5

अमौसी    425.2      242.0

मानक (राष्ट्रीय)100     60

 

डब्ल्यूएचओ   50      25

स्मॉग के समय बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी न कराने के निर्देश

लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को स्मॉग के समय विद्यार्थियों की आउटडोरिंग एक्टिविटी न कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी विद्यालयों से स्कूल में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है। उन्होंने ने विद्यालय परिसर के ग्राउंड और वहां लगे पेड़-पौधों पर पानी के छिड़काव के लिए भी निर्देशित किया है, ताकि बच्चों को वायु प्रदूषण से संबंधित दिक्कतें न हो। स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य को इस बावत विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है।

ये हो तो मिले राहत

चौराहों के साथ सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए

लोग मेट्रो का अधिक से अधिक उपयोग करें

सड़कों से कूड़ा हटवाया जाए

फुटपाथ खाली रखे जाएं

ई-रिक्शा मुख्य मार्गो से हटाए जाएं

कम नहीं हो रहा शोर

(डेसिबल में)

स्थल       दिन  रात

आवासीय

अलीगंज    69.5  62.8

विकासनगर 65.9  58.9

इंदिरानगर  67.4  64.8

गोमतीनगर 68.7  60.1

मानक     55    45

व्यावसायिक

चारबाग   77.2  68.9

आलमबाग  68.7 62.8

अमीनाबाद  76.3  58.0

चौक       73.7  66.8

मानक       55   65


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.