Move to Jagran APP

माध्यमिक शिक्षा विभाग का अलर्ट: फर्जी है स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, झांसे में न आएं

Alert of Secondary Education Department उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के नाम से फर्जी बोर्ड बनाकर युवाओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया। स्कूलों व कालेजों में शिक्षक तथा कर्मचारियों के 24178 पदों पर इसका फर्जी ढंग से विज्ञापन निकाला गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 12 Sep 2021 01:51 PM (IST)Updated: Sun, 12 Sep 2021 03:43 PM (IST)
माध्यमिक शिक्षा विभाग का अलर्ट: फर्जी है स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, झांसे में न आएं
उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के नाम से फर्जी बोर्ड

लखनऊ, जेएनएन। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी बेरोजगारों के सपनों को ठगने के लिए जालसाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसके लिए फर्जीवाड़ा करने वाले तरह-तरह के सेलेक्शन बोर्ड बनाकर फर्जी विज्ञापन भी जारी करते हैं। जिसके झांसे में आकर युवा अपना समय और पैसा भी गंवा देते हैं।

loksabha election banner

प्रदेश में इसी तरह का उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के नाम से फर्जी बोर्ड बनाकर युवाओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया। स्कूलों व कालेजों में शिक्षक तथा कर्मचारियों के 24,178 पदों पर इसका फर्जी ढंग से विज्ञापन निकाला गया और इसी में आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यही नहीं इसने फर्जी वेबसाइट www.upssb.org भी बनाई है और इसी के माध्यम से आनलाइन फार्म भरवाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू की गई है। इसकी जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने एफआइआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड नाम का कोई विभाग, कार्यालय व बोर्ड संचालित नहीं है। उप्र सरकार द्वारा ऐसा कोई बोर्ड संचालित नहीं किया जा रहा है। यह पूरी तरह फर्जी है। जालसाजों के निकाले गए फर्जी विज्ञापन में इसका पता बी-24, करनपुर, एलनगंज, प्रयागराज लिखा गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.