Move to Jagran APP

Sansad Ratn: यूपी के पहले संसद रत्न बने अजय मिश्र टेनी, इन उपलब्‍ध‍ियों के लिए मिला सम्‍मान

सदन में सर्वधिक उपस्थित से लेकर सवाल उठाने तक में महारथी - बड़ी लाइन मेडिकल कॉलेज दो सौ बेड का अस्पताल बना वजह।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 04:39 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 04:39 PM (IST)
Sansad Ratn: यूपी के पहले संसद रत्न बने अजय मिश्र टेनी, इन उपलब्‍ध‍ियों के लिए मिला सम्‍मान
Sansad Ratn: यूपी के पहले संसद रत्न बने अजय मिश्र टेनी, इन उपलब्‍ध‍ियों के लिए मिला सम्‍मान

लखीमपुर, जेएनएन। खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय मिश्र टेनी के संसद रत्न बनने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। साल 2010 से शुरू हुए इस सम्मान में ये पहली बार है जब यूपी का कोई सांसद संसद रत्न से नवाजा गया हो। टेनी की इस उपलब्धि में उनके द्वारा सदन में लगभग शतप्रतिशत उपस्थित ही नहीं सबसे ज्यादा जनहित के सवालों को उठाना भी प्रमुख वजह बना। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खास कर दो सौ बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन और अगले महीने होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा में अहम किरदार साबित हुए।

loksabha election banner

गुरुवार को इस आशय की एक औपचारिक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए टेनी ने बताया कि सांसद रत्न पुरस्कार उनके कार्यों को लेकर दिया गया है। वर्ष 2010 में इस पुरस्कार की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जाने पर की गई थी तब से अब तक 23 लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। 17वीं लोकसभा में उन्हें यह सम्मान दिया गया है। सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए सांसदों का चुनाव करने वाली मौजूदा जूरी के अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल है।

मुख्य अवार्ड सहित इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों में सासंदों का चयन करके उनको प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया जाता है। इसमें सांसद की सदन उपस्थिति, आचरण, उसकी सक्रियता और कार्यक्षमता सहित अनेक बातों पर विचार किया जाता है। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों में महात्मा गांधी के पौत्र राज्यसभा सांसद गोपाल कृष्ण गांधी, केरल से कांग्रेस सांसद डा.शशि थरुर, हरि मेहताब, असदुद्यीन ओवैसी, सुप्रिया सुले, डा.निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर आदि 23 सांसदों को यह सम्मान दिया गया है।

नौ से अधिक जगहों पर है सदस्यता

अजय मिश्र ‘टेनी’ भाजपा संसदीय दल के सचेतक, लोक लेखा समित, खाद्य उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति, सभा की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति लोकसभा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय संबंधी परामर्शदात्री समिति, एसजीपीजीआइ लखनऊ के निदेशक बोर्ड, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के निदेशक बोर्ड तथा राष्ट्रीय व्याध्र सरंक्षण प्राधिकरण के सदस्य हैं। अजय मिश्र ‘टेनी’ के इस अवार्ड के लिए चुनें जानें पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा ने खुशी जताई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.