Move to Jagran APP

आतंकवाद को दूर करने का संदेश देगा लखनऊ का 21 फीट ऊंचा रोबोटिक रावण Lucknow News

राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा दहन। आलमबाग के आरडीएसओ में नहीं जलेगा रावण।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 08:11 PM (IST)Updated: Tue, 08 Oct 2019 02:15 PM (IST)
आतंकवाद को दूर करने का संदेश देगा लखनऊ का 21 फीट ऊंचा रोबोटिक रावण Lucknow News
आतंकवाद को दूर करने का संदेश देगा लखनऊ का 21 फीट ऊंचा रोबोटिक रावण Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। किसी का सिर घूमेगा तो कहीं ऐसा लगेेगा कि रावण आपको देख रहा है। ऐशबाग रामलीला मैदान में राजधानी का सबसे ऊंचा रावण 121 फीट रोबोटिक रावण होगा, जो सिर घुमाता नजर आएगा। पाकिस्तानी आतंकवाद और सिंगल यूज पॉलीथिन से मुक्त समाज बनाने की अपील भी रावण करेगा। मंगलवार को शाम 6:30 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। 

loksabha election banner

पिछले चार दशक से अधिक समय से आलमबाग के आरडीएसओ कॉलोनी पार्क में होने वाला रावण दहन और दशहरा मेला इस बार नहीं होगा। समिति के लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक दशहरा मेले को लेकर प्रशासनिक लापरवाही की वजह से इस बार दहन न करने का निर्णय लिया गया। मौसम गंज रामलीला का रावण इस बार अग्रसेन घाट के बजाय झूलेलाल घाट पर जलेगा। 

शस्त्र पूजन का मुहूर्त

विजय दशमी पर शस्त्र का पूजन किया जाता है। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2:21 बजे से 3:08 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। पूजन मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे से 3:55 तक है। 

दहन से पहले निकलेगी श्रीराम बरात 

आलमबाग के सनातन धर्म मंदिर से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। संयोजक सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि अतुल तिवारी और सुमेश मिश्रा के संयोजन में यात्रा कानपुर रोड सीएमएस के जय जगत पार्क में मंगलवार को रावण दहन किया जाएगा। मौसमगंज से भी बरात निकलेगी तो झूलेलाल घाट जाएगी। समिति के महामंत्री रामनाथ शुक्ला ने बताया कि अपनों के मरने के दर्द का एहसास होना चाहिए। ऐसे में रावण खुद की गलती की जिम्मेदारी का भान करेगा। दहन से पहले एलडीए कॉलोनी में शोभायात्रा निकाली जाएगी।  

गली मुहल्लों में भी जलेंगे रावण

दशहरे के करीब होने के साथ ही शहर में जगह-जगह बन रहे रावण के पुतले अब आकार लेने लगे हैं। त्योहार में रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले की मांग को देखते हुए बांस-बल्लियों की दुकानों पर उनको तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। 

कितना ऊंचा रावण, कब जलेगा 

  • कुर्मांचल रामलीला समिति कुर्मांचलनगर : 60फीट - रात्रि 8 बजे
  • रामलीला समिति पीएनटी पार्क राजाजीपुरम : 40 फीेट -रात्रि आठ बजे
  • श्री जीवन सुधार रामायणी सभा चिनहट : 50 फीट - रात्रि नौ बजे
  • कानपुर रोड सीएमएस के जय जगत पार्क : 60 फीट - दहन रात्रि नौ बजे
  • एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ : 50 फीट - रात्रि नौ बजे 
  • झूलेलाल घाट पर : 60 फीट - रात्रि नौ बजे 
  • कल्याणपुर : 50 फीट - रात्रि नौ बजे
  • गोमतीनगर के बड़ी जुगौली : 70 फीट - रात्रि 10 बजे
  • अलीगंज दशहरा मेला पार्क : 60 फीट - रात्रि 10 बजे
  • सुशांत गोल्फ सिटी अंसल एपीआइ रेजीडेंट्स सांस्कृतिक समिति सुलतानपुर रोड : 50 फीट - रात्रि 10 बजे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.