Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown 4: दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, विमान में नहीं मिलेगा खाना

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने जारी किया एसओपी। दो महीने बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सूने रनवे पर फिर से उड़ान भरते दिखेंगे विमान।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 02:31 PM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 02:31 PM (IST)
Coronavirus Lockdown 4: दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, विमान में नहीं मिलेगा खाना
Coronavirus Lockdown 4: दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, विमान में नहीं मिलेगा खाना

लखनऊ, जेएनएन। करीब दो महीने बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सूने रनवे पर फिर से विमान उड़ान भरते दिखेंगे। घरेलू विमानों की शुरुआत 25 मई से हो जाएगी। यात्रा से पहले याित्रयों के साथ एयरलाइन, एयरपोर्ट अथारिटी,सिक्यूरिटी एजेंसी, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी व स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए जरूरी गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं। शुरुआत में एक तिहाई विमान सेवाएं ही शुरू हो सकेंगे। शारीरिक दूरी का पालन एयरपोर्ट पर करना होगा।

loksabha election banner

लखनऊ एयरपोर्ट पर सामान्य दिनों में करीब 55 घरेलू विमान दिल्ली, मुंबई, गोवा, अहमदाबाद व गुवाहाटी सहित कई शहरों से आते थे। जबकि इतने ही लखनऊ से रवाना हाेते थे। अब करीब 15 से 17 विमान लखनऊ आएंगे और इतने ही रवाना होंगे। अस्वस्थ्य और गर्भवती महिलाओं के अलावा बुजुर्ग यात्रि‍यों को सफर न करने की सलाह दी गई है। एयरपोर्ट के काउंटराें पर कोई भी फिजिकल चेक-इन नहीं होगी। केवल कंफर्म वेब चेक इन करके बोर्डिंग पास लेकर आने वाले याित्रयों को ही एयरपोर्ट में प्रवेश दिया जाएगा। एयरलाइन कंपनियां नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोरोना को लेकर जारी निर्देश के आधार पर ही अधिकतम और न्यूनतम किराया तय कर सकेंगी।

यात्रि‍यों को आरोग्य सेतु एप के साथ एक स्व: घोषणा पत्र भी एयरपोर्ट पर दिखाना होगा। यदि आरोग्य सेतु एप में यात्री का स्टेट्स लाल होगा तो उसे यात्रा की मंजूरी नहीं मिलेगी। यित्रयों को मास्क पहनना होगा। विमान में ऑनबोर्ड भोजन की सर्विस नहीं मिलेगी। केबिन क्रू को पीपीई सूट पहनना होगा। यात्री केवल एक चेक इन बैग और एक हैंड बैग अपने साथ ला सकेंगे। लगेज ट्राली का उपयोग बहुत कम होगा। याित्रयों के लिए की पूरी गाइड लाइन चार भागों में बंटेगी। जिसमें एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रा प्रारंभ करने, एयरपाेर्ट, विमान के भीतर और गंतव्य पहुंचने तक याित्रयों को उनका पालन करना होगा।

इसका भी रखें ध्यान

सफर से पहले बैगेज टैग और पहचान नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकृत टैक्सी व वाहन से ही एयरपोर्ट पहुंचे कंटेनमेंट जाेन में रहने वाले यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। पूर्व में कोरोना पॉजीटिव आए यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे। विमान कंपनियां यात्रि‍यों  को तब ही बोर्डिंग पास जारी करेंगी जबकि उनकी ओर से स्व:घोषणा पत्र मिल जाएगा। एक पीएनआर पर यदि एक से अधिक यात्री का टिकट बनेगा तो स्व : घोषणा पत्र सभी यात्री का मान लिया जाएगा।

गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी यात्री के पास आरोग्य सेतु एप न होने पर एयरपोेर्ट के कर्मचारी उनकी सहायता करेंगे। हालांकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। सीआइएसएफ काउंटर पर यात्री को अपना बोर्डिंग व ई-बोर्डिंग पास, पहचान पत्र दिखाना होगा। सीआइएसएफ की ओर से अनुमति मिलने पर ही भीतर आगे जाने दिया जाएगा। सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में याित्रयों को शारीरिक दूरी व सैनिजाइटर प्रोटोकाल का पालन करना होगा। विमान में यात्रि‍यों  को पानी मिलेगा लेकिन वह अपने साथ खाने का कुछ भी आइटम नहीं ले जा सकेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.