Move to Jagran APP

Holi Special: होली पर्व में मिलावट खोर सक्र‍िय, इस हेल्‍पलाइन नंबर पर करें श‍िकायत, फौरन पहुंचेगी जांच को टीम

Holi Special होली में मिलावटी सामान की बिक्री रोकने की कवायद। गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई। मैदा आलू और कद्दू में रंग वाला खोवा तो दूध में पानी और प्रतिबंधित पाउडर । खतरनाक रंगों से बन रही नमकीन।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 08:04 AM (IST)
Holi Special: होली पर्व में मिलावट खोर सक्र‍िय, इस हेल्‍पलाइन नंबर पर करें श‍िकायत, फौरन पहुंचेगी जांच को टीम
Holi Special: मैदा, आलू और कद्दू में रंग वाला खोवा तो दूध में पानी और प्रतिबंधित पाउडर।

लखनऊ, जेएनएन। होली पर दूध और उससे बने खाद्य उत्पादों में अगर आपको गड़बड़ी लगे तो बस आप हेल्पलाइन नंबर घुमाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

loksabha election banner

होली पर खाद्य पदार्थों में बड़े पैमाने पर मिलावट की जाती है। सबसे अधिक मिलावट दूध, खोवा और इससे बनने वाले अन्य उत्पादों में होती है। एफएसडीए की टीम ने बीते एक माह में करीब 165 मिलावट के मामले पकड़े हैं। अभिहीत अधिकारी एसपी सिंह के मुताबिक होली पर मिलावटी सामान नहीं बिके इसके लिए हेल्पलाइन व पोर्टल नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही संबंधित डीओ के पास सूचना चली जाती है। इसके बाद इसकी जांच होगी। 

जनपद में होली में मिलावट को रोकने के लिए प्रत्येक जोन में खाद्य निरीक्षकों को लगाया गया है। करीब दो दर्जन टीमें लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है। विभाग ने ग्राहकों से भी सामान खरीदते समय थोड़ी सावधानी बरतने की अपील की है।

मिलावटखोर सक्रिय, रहें सावधान  

  • सिंथेटिक पनीर को पहचाने 
  • होली पर पनीर की बढ़ी डिमांड को पूरा करने के लिए सिंथेटिक पनीर सप्लाई किया जाता है। इसे बनाने में स्किम्ड मिल्क और खाने वाले सोडे के अलावा घटिया पाम आयल, वेजीटेबल आयल और बेकिंग पाउडर का प्रयोग होता है। यह थोक में 80 रुपये तक मिलता है। यह पनीर खाने में रबर सा और पीले रंग का होता है। 

मैदा, आलू और कद्दू में रंग वाला खोवा : होली पर खोवा की मांग पूरी करने के लिए आसपास के इलाकों से मिलावटी खोवा की बड़ी सप्लाई होती है। मिठाइयों को तैयार करने में जिस खोवा का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे मैदा, आलू और आरारोड से तैयार किया जाता है।

दूध में पानी और प्रतिबंधित पाउडर: दूध में गंदा पानी और दूषित बर्फ का इस्तेमाल किया जाता है। दूध को कई दिनों तक बनाए रखने के लिए उसमें प्रतिबंधित माल्टो डेक्सिट्रन पाउडर भी मिलाते हैं। इसलिए दूध खरीदते समय सावधान रहें। 

खतरनाक रंगों से बन रही नमकीन : इस दौरान बाजार में तरह-तरह के चिप्स, पापड़ और दालमोठ हैं, जिनमें मानकों से कई गुना अधिक कलर मिलाकर बेचा रहा है। यह रंग उस स्तर पर है जो आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। 

रंग वाले मसाले और मिर्च : मांग पर रंग वाले मसाले और हल्दी-मिर्च आपका लिवर खराब कर सकते हैं। कुछ लोग चटक रंग के लिए  प्रतिबंधित केमिकल सूडान-1 मिला देत हैं। 

यहां करें श‍िकायत 

  • हेल्पलाइन नंबर 1800112100 पर कर सकते हैं शिकायत। 
  • पोर्टल पर दर्ज करें शिकायत एफओएससीओएस.एफएसएसएआइ.जीओवी.इन। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.