Move to Jagran APP

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत में दिए जाएंगे 85 मेधावियों को मेडल, ये हैं प्रमुख

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की फाइनल मेडल सूची छात्राओं का दबदबा। एक मार्च को होगा दीक्षांत समारोह साहित्यकार एवं कवि अशोक चक्रधर होंगे मुख्य अतिथि। समारोह में डिप्लोमा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लेटर ऑफ एप्रिसिएशन भी दिया जाएगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 08:51 AM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 08:51 AM (IST)
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत में दिए जाएंगे 85 मेधावियों को मेडल, ये हैं प्रमुख
एक मार्च को होगा दीक्षांत समारोह, साहित्यकार एवं कवि अशोक चक्रधर होंगे मुख्य अतिथि।

लखनऊ, जेएनएन। Khwaja Moinuddin Chishti Language University: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह एक मार्च को है। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले मेडल की फाइनल सूची जारी कर दी। इस बार 484 विद्यार्थियों को डिग्री और 75 विद्यार्थियों को 85 मेडल दिए जाएंगे। इनमें 44 मेडल छात्राओं के पाले में गए हैं।

loksabha election banner

विश्विद्यालय की मीडिया प्रभारी डा. तनु डंग के मुताबिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं  कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में साहित्यकार एवं कवि अशोक चक्रधर रहेंगे। विश्वविद्यालय उन्हें उन्हें डीलिट की मानद उपाधि देकर सम्मानित करेगा। उन्होंने बताया कि मेडल सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

नवीनी लोगो युक्त होगा अंगवस्त्र: समारोह में डिप्लोमा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लेटर ऑफ एप्रिसिएशन भी दिया जाएगा। इसके अलावा समारोह में भारतीय पारम्परिक परिधान के रूप में विश्वविद्यालय के नवीन 'लोगो' युक्त अंगवस्त्र का उपयोग किया जाएगा।

बातचीत : 

  • चार गोल्ड मेडल मरियम हफीज के मुताबिक, मुझे प्रोफेसर बनना है। इसलिए पूर्वांचल विवि से बीएड कर रही हूं। लखनऊ में मम्मी के साथ किराए के मकान में रहकर बीए आनर्स की पढ़ाई की। 89.92 फीसद अंक आने पर चार गोल्ड मेडल के लिए मेरा चयन हुआ है। इसमें चांसलर और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती मेडल भी शामिल है। पापा डा. मो. अनवर हफीज बिजनेस करते हैं। मां अंजुम इरफाना गृहिणि हैं।

  • कुलपति गोल्ड मेडल राशिद खुर्शीद अहमद के मुताबिक, हास्टल में बीए अरेबिक की रहकर पढ़ाई पूरी की। क्लास में पढ़ाया हुआ घर पर रिवाइज्ड किया। इससे विषय में पकड़ हो गई। सर्वाधिक अंक के लिए मुझे कुलपति गोल्ड मेडल के लिए चुना गया है। इसके लिए कभी सोचा ही नहीं था। आगे जेएनयू से एमए अरेबिक से करना है। पापा खुर्शीद अहमद मदरसे में शिक्षक हैं। मम्मी असमा खातून गृहिणि हैं।

ये हैं प्रमुख मेडल

  • ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती मेडल :  मरियम हफीज बीए आनर्स
  • चांसलर मेडल : मरियम हफीज, बीए आनर्स
  • वाइस चांसलर मेडल : राशिद खुर्शीद अहमद, बीए आनर्स
  • यूजी फैकल्टी के मेडल
  • आर्ट एंड ह्यूमैनिटीज : मरियम हफीज : बीए आनर्स
  • सोशल साइंस : मोहित यादव : बीएड
  • कामर्स : अनुराग कुमार : बीबीए
  • साइंस : स्नेहा सिंह, बीसीए

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.