Move to Jagran APP

अब गिराए जाएंगे 22 अवैध निर्माण, सिस गोमती में 19-ट्रास गोमती में तीन पर होगा एक्शन

एलडीए का दस्ता इन अवैध निर्माणों को गिराएगा। सिस गोमती और ट्रास गोमती पर होगा एक्शन।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 May 2018 04:06 PM (IST)Updated: Sat, 12 May 2018 04:40 PM (IST)
अब गिराए जाएंगे 22 अवैध निर्माण, सिस गोमती में 19-ट्रास गोमती में तीन पर होगा एक्शन
अब गिराए जाएंगे 22 अवैध निर्माण, सिस गोमती में 19-ट्रास गोमती में तीन पर होगा एक्शन

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। अब राजधानी में 22 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। यह आदेश एलडीए ने शुक्रवार को जारी किया। इनमें 19 सिस गोमती और तीन ट्रास गोमती क्षेत्र के हैं। इनमें त्रिवेणी नगर राजधानी बालिका विद्यालय और गोसाईगंज में मीनाक्षी ग्रुप की सनराइज ग्रीन वैली नाम से प्लाटिंग के निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया।

loksabha election banner

सिस गोमती से संयुक्त डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र और ट्रास गोमती से नजूल अधिकारी विश्वभूषण मिश्र की विहित न्यायाधिकारी कोर्ट ने ये आदेश शुक्रवार को सुनाए। इनमें तय समय तक खुद अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं करने पर एलडीए का दस्ता इन अवैध निर्माणों को गिराएगा। नीलाम होंगे रेंट के रिक्त परिसर, एक हजार नोटिस करेंगे चस्पा

रेंट के खाली कराए गए भवनों और दुकानों की एलडीए करीब दो महीने बाद नीलामी कर के आवंटन करेगा। फिलहाल रेंट विभाग एक हजार भवनों को सील करने और बेदखल करने का नोटिस चस्पा करने का अभियान अगले करीब एक महीने तक चलता रहेगा। इस दौरान जहा जहा गड़बड़ी पाई जाएगी या किराया नहीं जमा होगा, वहा सील करने की कार्रवाई होगी। इन्हीं परिसरों को बाद में प्राधिकरण नीलाम कर के आय करेगा। एलडीए में रेंट विभाग की कार्रवाई तेजी से जारी है। अब तक 25 भवनों और दुकानों को सील किया जा चुका है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में बेदखली के नोटिस चस्पा किये जा चुके हैं। अब प्राधिकरण इन खाली करवाए जा रहे परिसरों के निस्तारण की नई नीति पर विचार कर रहा है। इसमें उन भवनों को नीलाम किया जाएगा, जिसमें परिसरों को श्रेणीबद्ध किया जा रहा है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि हम अब तक 25 संपत्तिया खाली करा चुके हैं। अभी एक हजार नोटिस और चस्पा किये जाएंगे। ये अभियान एक महीने तक चलेगा। उसके बाद कोई मौका प्राधिकरण नहीं देगा। दो सीलिंग, 22 को अंतिम नोटिस

सेंट विभाग ने शुक्रवार को दो परिसर सील कर दिये, जबकि बाग मिर्जा जुम्मा इलाके में 22 भवनों और दुकानों के बाहर बेदखल करने का अंतिम नोटिस चस्पा किया गया। ओएसडी राजीव कुमार ने बताया कि रेंट अनुभाग ने एक भवन व एक दुकान को सील किया है। कुल 84,533 रुपये बतौर किराया जमा कराया गया।

सिस गोमती में ये अवैध निर्माण किए जाएंगे ध्वस्त

- प्रवीन निगम, सूर्या पैलेस के निकट वाली गली ठाकुरगंज

- दीपक सेठ 405-94 केवल सदन मनसा देवी मंदिर के सामने चौपटिया रोड

- अब्दुल कादिर 314, 315 आजाद नगर, सेक्टर बी मरी माता मंदिर बालागंज

- संजीव माहेश्वरी व अन्य 255-354 एन कुंडरी रकाबगंज बली राजा बगिया

- अशोक कुमार शर्मा 324-76 कटरा टोला वजीरगंज

- राशिद पुत्र जाहिद छाछी कुआ बवारिया टोला चौक

- दावर हुसैन जुबली इंटर कॉलेज के पास, वजीरगंज

- राकेश वर्मा प्रबंधक मीनाक्षी ग्रुप सनराइज ग्रीनवैली ग्राम कोरियानी गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड

- प्रमोद कुमार शर्मा 136-95-25 दुर्ग विजयगंज नाका ¨हडोला

- राजेंद्र सिंह दुआ प्लाट नंबर-2 विजयगंज नाका ¨हडोला

- प्रभात गुप्ता बशीरतगंज योजना छेड़ाखास का पुरवा नाका ¨हडोला

- संजय यादव रथखाना सुभाष मार्ग पुल के पास दाहिनी ओर 151-153 बी

- बृजेंद्र अग्रवाल नेवाजखेड़ा ऐशबाग

- विमला अग्रवाल नेवाजखेड़ा ऐशबाग

- प्रदीप वर्मा, आराजी संख्या 427 पार्ट सालेहज नगर भूखंड 22 सैनिक नगर रायबरेली रोड

- संजय कन्नौजिया दुकान नंबर 28 ग्लैक्सी ड्राइक्लीनर्स

- एमके सिंह बी-116 एल्डिको हाईवे प्लाजा, रायबरेली रोड

- राजेश कुमार रस्तोगी जहागीराबाद पैलेस, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग

- प्रेमचंद्र गुप्ता 133-294 गोपी मार्केट अमीनाबाद

ट्रास गोमती में

- राजधानी बालिका विद्यालय त्रिवेणी नगर 1 सीतापुर रोड

- दुर्गा सिंह व राजेंद्र सिंह मुकरिम नगर बरौलिया डालीगंज

- अंजनी पत्‍‌नी राजेश गुप्ता 538क-26ए त्रिवेणी नगर-1 सीतापुर रोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.