Move to Jagran APP

शहर से सटे 19 मार्गो पर दौड़ेंगी 181 बसें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी से सटे 19 मार्गो पर जल्द बसें दौड़ेंगी। तीन माह से लंबित इन रूट

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Dec 2017 09:25 PM (IST)Updated: Sun, 24 Dec 2017 10:13 PM (IST)
शहर से सटे 19 मार्गो पर दौड़ेंगी 181 बसें
शहर से सटे 19 मार्गो पर दौड़ेंगी 181 बसें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी से सटे 19 मार्गो पर जल्द बसें दौड़ेंगी। तीन माह से लंबित इन रूटों पर बस परमिट का फैसला हो गया है। प्राइवेट ऑपरेटर और परिवहन निगम की ओर से बसें संचालित करने के लिए मागे गए परमिट प्रस्ताव मंजूर कर लिए गए। इनमें 130 बसों का परमिट प्राइवेट बस ऑपरेटरों को मिला है। वहीं 51 बसों का परमिट परिवहन निगम को दिया गया है। संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने दोनों बस ऑपरेटरों को मिलाकर 181 परमिट जारी करने के लिए आरटीए सचिव को अपनी मंजूरी भी दे दी है।

loksabha election banner

अफसरों के मुताबिक इन मार्गो पर परमिट जारी करने की अवधि से 60 दिन के भीतर बस दौड़ने लगेंगी। समय के भीतर बसे संचालित नहीं करने वाले दोनों बस ऑपरेटर को दिए गए परमिट रद हो जाएंगे। इन बस सेवाओं से यात्रियों को हर दस से पंद्रह मिनट में बसें मिलेंगी।

बाक्स

इन मार्गो पर चलेंगी रोडवेज व प्राइवेट बसें

- चारबाग-मोहनलालगंज-गोसाईंगंज, कैसरबाग-बहरू-सैफरपुर, कुर्सी-इंटौजा, चारबाग-इटौंजा-अमानीगंज,बीकेटी-जानकीखेड़ा-नीमसार,अजगैन-औरास वाया मोहान

- उन्नाव-पुरवा-चमियानी-बीघापुर, उन्नाव-सिकंदरपुर-सरोसी-परियर-बिठूर,

-रायबरेली-कुचरिया-उतरपारा-धई कीरतपुर-चरूहार, रायबरेली-चड़रई

चौराहा-खरौली, डलमऊ-जगतपुर-सलौन, रायबरेली-गुरुबक्शगंज-सेमरी-खीरो-सरेनी,

-रूरा-सुल्तानपुर-गोला, पिहानी-राभा-सल्लिया, साण्डी

-तिराहा-हरपालपुर-खरगपुर, प्रतापनगर-बेनीगंज-कौथावा-अतरौली-भरावन-नेवादा, बघौली-प्रतापनगर-नैमिषारण्य, बालामऊ-बाण-कुरसठ, हरगाव-काजीकमलापुर-महोली मार्ग शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.