Move to Jagran APP

लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनें रद-कई के रूट बदले, जान‍िए कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभाव‍ित

लखनऊ से चलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनें 28 सितंबर तक प्रभावित रहेंगी। 28 सितंबर तक विभिन्न तारीखों में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान लखनऊ से झांसी मुंबई और पुणे समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी। 13 ट्रेनों का मार्ग बदलकर संचालन किया जाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 09:10 PM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 11:14 AM (IST)
लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनें रद-कई के रूट बदले, जान‍िए कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभाव‍ित
कानपुर-झांसी रेल लाइन दोहरीकरण से कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट बदले गए।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। कानपुर से झांसी सिंगल लाइन पर दोहरीकरण का काम प्रस्तावित होने के कारण रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। यह काम पुखराया-मलासा स्टेशनों के बीच होगा। इसके चलते 28 सितंबर तक विभिन्न तारीखों में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान लखनऊ से झांसी, मुंबई और पुणे समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी। 13 ट्रेनों का मार्ग बदलकर संचालन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।

loksabha election banner

यह ट्रेनें आगामी तारीखों में रद्द रहेंगी

  • ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन 24 सितंबर व 09466 दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन 27 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 01803/04 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी ट्रेन 28 सितंबर को
  • ट्रेन नंबर 02575/76 हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन ट्रेन 24 व 26 सितंबर को
  • ट्रेन नंबर 02121/22 लखनऊ लोकमान्य तिलक ट्रेन 25 व 26 सितंबर को
  • ट्रेन नंबर 05101/02 छपरा-एलटीटी ट्रेन 23 व 21 सितंबर को
  • ट्रेन नंबर 02597/98 गोरखपुर से मुंबई ट्रेन 21, 22 व 28, 29 सितंबर को
  • ट्रेन नंबर 02143/44 एलटीटी-सुलतानपुर ट्रेन 26 व 21 व 28 सितंबर को
  • ट्रेन नंबर 01073/74 लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़ ट्रेन 21,22 व 26,28 सितंबर

यह ट्रेनें विभिन्न तारीखों में बदले मार्ग से चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 02107 एलटीटी-लखनऊ ट्रेन 20, 22, 25 व 27 सितंबर को व ट्रेन नंबर 05023 यशवंतपुर गोरखपुर ट्रेन 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 05066 पनवेल-गोरखपुर ट्रेन 20, 21, 22, 24, 25 व 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 05065 गोरखपुर-पनवेल ट्रेन 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 01408 लखनऊ-पुणे ट्रेन 23 सितंबर को कानपुर, टूंडला, आगरा कैंट व झांसी के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 01079 एलटीटी-गोरखपुर ट्रेन 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 02099/00 पुणे-लखनऊ ट्रेन 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 05030 पुणे-गोरखपुर ट्रेन 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 01485/86 ग्वालियर बरौनी ट्रेन 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबरर 05016 यशवंतपुर गोरखपुर ट्रेन 22 सितंबर को और ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद ट्रेन 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.