Move to Jagran APP

UP Coronavirus Update: यूपी में बढ़ते रिकवरी रेट के बीच कोरोना वायरस के 1407 नए मरीज मिले

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 182 नए मरीज गौतम बुद्ध नगर में मिले। इसके अलावा लखनऊ में 155 मेरठ में 99 कानपुर नगर में 92 वाराणसी में 76 प्रयागराज में 55 गाजियाबाद में 50 नए मामले सामने आए।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 15 Nov 2020 10:40 PM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2020 06:58 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में बढ़ते रिकवरी रेट के बीच कोरोना वायरस के 1407 नए मरीज मिले
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 182 नए मरीज गौतम बुद्ध नगर में मिले।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में लगातार कमी आने और रिकवरी रेट बढ़ने के बीच बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित 1407 नए मरीज सामने आए, जबकि 18 लोगों ने जान गंवाई। इस अवधि में 1783 मरीज स्वस्थ भी हुए जिससे प्रदेश में अब कुल सक्रिय केस 22,967 रह गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर अब 94.06 प्रतिशत हो गया है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 182 नए मरीज गौतम बुद्ध नगर में मिले। इसके अलावा लखनऊ में 155, मेरठ में 99, कानपुर नगर में 92, वाराणसी में 76, प्रयागराज में 55, गाजियाबाद में 50 नए मामले सामने आए। कोरोना से लखनऊ में पांच, मेरठ में तीन, गोंडा में दो, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर, कुशीनगर, इटावा, उन्नाव और बहराइच में एक-एक मरीज की मौत हुई।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 81,972 नमूनों की कोरोना जांच हुई। इनमें आरटीपीसीआर के माध्यम से 46,601 और ट्रूनेट मशीन के जरिये 1023 नमूनों की जांच की गई। शेष 34,348 नमूने रैपिड एंटिजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए।

प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण कम होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा फोकस टेस्टिंग पर जोर देने पर है। त्योहारों के मौसम को देखते हुए उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अनावश्यक जाने से बचने के साथ-साथ नियमित रूप से साबुन-पानी से हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की है।

21 से 40 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा चपेट में : प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि जितने कोरोना के केस हैं, उनमें 0-20 वर्ष आयु वर्ग के 13.63 प्रतिशत, 21-40 वर्ष आयु वर्ग के 47.26 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 29.18 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 9.93 प्रतिशत मरीज हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.