Move to Jagran APP

लखनऊ में 14 लाख 62 हजार श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, मिलेंगे ये लाभ

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों काे पांच लाख तक का मुफ्त इलाज और दो लाख का जीवन बीमा भी होगा। लखनऊ में संभावित 16 लाख श्रमिकों में 14 जनवरी तक 1462346 लाख श्रमिकों ने पंजीयन कराया है। प्रदेश में 78889164 ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया है।

By Dharmendra MishraEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 08:59 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 08:59 AM (IST)
लखनऊ में 14 लाख 62 हजार श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, मिलेंगे ये लाभ
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को पांच लाख रुपये का इलाज और दो लाख का बीमा मुफ्त।

लखनऊ [जितेंद्र उपाध्याय] ।  श्रमिकों की मदद के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिकों काे पांच लाख तक का मुफ्त इलाज और दो लाख का जीवन बीमा भी होगा। लखनऊ में संभावित 16 लाख श्रमिकों में 14 जनवरी तक 14,62346 लाख श्रमिकों ने पंजीयन कराया है। प्रदेश में 7,8889164 और देश में यह संख्या 22,2748610 असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया है। पंजीकरण की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

loksabha election banner

रिक्शा चालक से लेकर बीमा एजेंट, किसान, पंचर की दुकान चलाने वाला, ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करने या फिर दुकान का सेल्समैन। घर-घर का करने वाली आया हैं या फिर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला समेत 156 प्रकार के काम करने वाले असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। लखनऊ के सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार ने बताया कि लखनऊ के हर ब्लाक में पंजीयन कराया जा रहा है। कोई भी जिसकी आय 1.8 लाख रुपये वार्षिक से कम है वह पंजीयन करा सकता है। तीन एकड़ से कम जमीन वाला किसान भी पंजीकृत हो सकता है। आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ आनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बीच रखी गई है। श्रम विभाग की वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर खुद भी पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन पर एक नजर-लखनऊ-प्रदेश

कंस्ट्रक्शन-1,06297-55,84,955

हाउस होल्ड-1,84,432-1,24,25,564

एप्रेल-15,1506-27,76,272

मिसेलीनियस-1,13,525-32,86,235

कृषि-5,05,988-3,84,01536

शिक्षा-98,097-16,94,305

आटोमोबाइल-54,881-16,01,096

इलेक्ट्रानिक्स-32,259-17,16,997

आफिस एडमिनीस्ट्रेशन-29,937-4,71,716

पर्यटन एंड हास्पिटैलिटी-26,772-12,14,121

कैपटल गुड्स एवं निर्माण-26,516-21,00,353

लेदर इंटस्ट्रीज वर्क-24,729-17,09,844

रिटेल-21,341-4,75,951

ब्यूटी एंड वेलनेस-20,767-6,11,238

हेल्थ केयर-20740-740328

हस्तशिल्प एंड कारपेट-8925-509657

कैसे कराया पंजीयन प्रदेश-लखनऊ-देश

स्वयं पंजीयन-3,47,36,541-9,31,715-7,89,25,369

एसएसके पंजीयन-2,62,158-303-22,50056

सीएससी पंजीयन-4,38,90,473-5,30,368-14,15,73,185


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.