Move to Jagran APP

Lalitpur Election 2022 Voting: ललितपुर के मतदाताओं में द‍िखा उत्साह, 67.38 फीसद हुआ मतदान

Lalitpur Election 2022 Voting ललितपुर में भी मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। यहां 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां युवा महिलाएं और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर मतदान करते नजर आए। ललितपुर सदर और महरौनी विधानसभा में 67.38 फीसद वोट पड़े हैं।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sun, 20 Feb 2022 10:48 AM (IST)Updated: Sun, 20 Feb 2022 03:50 PM (IST)
Lalitpur Election 2022 Voting: ललितपुर के मतदाताओं में द‍िखा उत्साह, 67.38 फीसद हुआ मतदान
Lalitpur Election 2022 Voting: ललितपुर में भी मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है।

ललितपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांत‍िपूर्वक संपन्‍न हुआ।  तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस की 19 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। वहीं, ललितपुर में भी मतदाताओं में उत्साह दिखा। यहां 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर मतदान करते नजर आए।  

loksabha election banner

मतदाताओं को लुभा रहा आदर्श बूथ, कई गाँवों में चर्चाः विधानसभा क्षेत्र ललितपुर के ब्लॉक तालबेहट अन्तर्गत ग्राम पंचायत गेवरा-गुन्देरा का प्राथमिक विद्यालय गुन्देरा मतदेय स्थल संख्या 10 निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श बूथ घोषित किया गया है। यह विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र ऐसा बूथ है, जिसे आदर्श बूथ का तमगा मिला है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं। यही नहीं, इस आदर्श मतदान केन्द्र पर विशेष साज-सज्जा की गई है।

बूथ पर पहुँचने वाले मार्गों पर आदर्श मतदान केन्द्र के स्वागत द्वार बनाये गए हैं। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं व साज-सज्जा को देखकर न सिर्फ मतदाताओं में खासा उत्साह है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र चर्चाओं में है। इस मतदान केन्द्र पर जिला प्रशासन भी सीधी निगाह रखे हुए है। मतदान केन्द्र की गतिविधियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वेबकास्टिंग करायी जा रही है। ग्राम प्रधान सोनम व निर्माण समिति अध्यक्ष मिनी जैन ने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आदर्श बूथ यदि हर गाँव में बनेंगे तो निश्चित ही मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार : विधानसभा महरौनी के तहसील क्षेत्र मड़ावरा के ग्राम पंचायत वनगुंवा के मजरा, पापड़ा, हीरापुर, बारई के ग्रामीणों ने सड़क, लाइट, शिक्षा की समस्याओं के चलते विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा है, पर अभी तक सफलता नहीं मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.