Move to Jagran APP

सुपरओवर में बरसे जितेन्द्र, एमडीएसए फाइनल में

फोटो 7 जेएचएस 31, 32 झाँसी : डॉ. वृन्दावनलाल वर्मा क्रिकेट टूर्नामेण्ट के दूसरे मैच में खिलाड़ियों

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Mar 2022 08:22 PM (IST)Updated: Mon, 07 Mar 2022 08:22 PM (IST)
सुपरओवर में बरसे जितेन्द्र, एमडीएसए फाइनल में
सुपरओवर में बरसे जितेन्द्र, एमडीएसए फाइनल में

फोटो 7 जेएचएस 31, 32

loksabha election banner

झाँसी : डॉ. वृन्दावनलाल वर्मा क्रिकेट टूर्नामेण्ट के दूसरे मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एवं विकास वैन्दया को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देते दैनिक जागरण के ललितपुर ब्यूरो चीफ डॉ. संजीव बजाज।

:::

- स्टेडियम-ए ने भी खिताबी दौड़ में जगह बनायी

- आदर्श शर्मा, करन कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार, यश उपाध्याय व अर्पित साहू का भी शानदार प्रदर्शन

झाँसी : जेडीसीए (झाँसी ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन) के तत्वावधान में डीएसए (डिविजनल स्पो‌र्ट्स असोसिएशन) रेलवे मैदान पर खेली जा रही 51वीं पदमभूषण डॉ. वृन्दावनलाल वर्मा लीग कम नॉकआउट 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमिफाइनल मुकाबले जीतकर स्टेडियम-ए एवं एमडीएसए ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के मुकाबलों में दूसरा मैच आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसमें एमडीएसए के जितेन्द्र दीक्षित ने सुपरओवर में गेन्द और बल्ले से शानदार से प्रदर्शन करते हुये अपनी टीम को खिताबी दौड़ में पहुँचा दिया।

सोमवार को खेले गये पहले मैच का शुभारम्भ दैनिक जागरण के सम्पादक सुरेन्द्र सिंह ने स्टेडियम-ए व दातारनगर परवई के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। गत वर्ष की विजेता स्टेडियम-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये। इसमें ओपनर करन कुशवाहा (46) व आदर्श शर्मा (44) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये शुरू के 10 ओवर में 90 रन कूट डाले। एक समय लग रहा था कि स्टेडियम-ए विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन दातार नगर परवई के राइट आर्म लेग ब्रेक गेन्दबा़ज नरेन्द्र कुमार द्वारा फेंकी गई फ्लाइटेड गेन्द ने टर्न लिया, जिस पर करन कुशवाहा ने क्री़ज से बाहर निकलकर लम्बा शॉट मारने का प्रयास किया और चूक गये। विकेट कीपर ने उनकी गिल्लियाँ बिखेर दीं। दूसरे बल्लेबा़ज आदर्श शर्मा को भी नरेन्द कुमार ने अपनी गेन्द पर कैच कर चलता किया। इसके बाद स्टेडियम के विकेट गिरते गये और स्कोर 5 विकेट पर 105 रन हो गया। क्री़ज पर आये सीनियर खिलाड़ी विकास वैंन्द्या ने सँभलकर बल्लेबा़जी करते हुये 29 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को सम्मान जनक स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नरेन्द्र कुमार ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3, रूपेश कबूतरा एवं रिंकू कबूतरा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में दातारनगर परवई के कप्तान रूपेश कबूतरा के 21 रन को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज स्टेडियम-ए के कोच व टीम के कप्तान मो. हसरत एवं विकास वैंन्दया की शानदार गेन्दबाज़ी के आगे टिक नहीं सके और मात्र 96 रन पर पूरी टीम पविलियन लौट गयी। मो. हसरत ने 3, विकास वैन्दया ने 2, सागर बुन्देला, आकाशदीप पटेल व शुभम राठौर ने एक एक विकेट लेकर अपनी टीम को फाइनल में पहूँचा दिया। विकास वैन्दया को दैनिक जागरण ललितपुर के ब्यूरो चीफ डॉ. संजीव बजाज ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया।

दूसरे सेमिफाइनल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दैनिक जागरण ललितपुर के ब्यूरो चीफ डॉ. संजीव बजाज ने रेलवे डिवि़जन झाँसी व मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। यह मैच काफी रोमाचक रहा। कभी पलड़ा रेलवे की ओर तो कभी मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि की ओर झुकता रहा। रेलवे डिवि़जन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाये। इसमें जितेन्द्र बघेल ने 28, अभिषेक शर्मा ने 25, कार्तिकेय कुशवाहा ने 17 व सरफराज खान ने 16 रन का योगदान दिया। यश उपाध्याय व जितेन्द्र दीक्षित ने शानदार गेन्दबा़जी करते हुये 3-3, सौरभ घावरी ने 2 एवं अंकित प्रजापति ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि के सलामी बल्लेबाज व यूपी अण्डर-19 टीम के खिलाड़ी अर्पित साहू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 58 गेन्द पर 8 चौकों की मदद से 60 रन व यशवर्धन ने 29 रन की उपयोगी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत को दहलीज तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन उनके आउट होते ही रेलवे के सीनियर गेन्दबा़ज मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि के खिलाड़ियों पर हावी होने लगे। अन्तिम ओवर में मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि को जीत के लिये 8 रन की जरूरत थी, लेकिन इसी ओवर में 2 विकेट गिर गये और 7 रन बने जिससे मैच टाइ हो गया। परिणाम के लिये सुपर-ओवर खेला गया, जिसमें मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि के कोच व सीनियर खिलाड़ी जितेन्द्र दीक्षित ने एक बार फिर इस मैच में गेन्द और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश दिला दिया। सुपर-ओवर में मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स अकैडमि ने पहले बल्लेबाजी करते हुये जितेन्द्र दीक्षित द्वारा लगाये गये 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाये और खुद गेन्दबाजी करते हुये रेलवे के दोनो बल्लेबाजों को शून्य पर आउट कर दिया। जितेन्द्र दीक्षित को वरिष्ठ क्रिकेटर सदाशिव टण्डन ने मैन ऑफ द मैच ट्रोफी दी। आज के मैच में अम्पायर अवनीश सचान, यादवेन्द्र सिंह, परवेज खान एवं संजय लौंगसन, स्कोरर पीयूष नामदेव व बृजेन्द्र सिंह एवं मैच ऑब़्जर्वर मोहम्मद रहूफ रहे। मैच के दौरान जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह, निदेशक संजय साहनी, विवेक खत्री बॉबी, संयुक्त सचिव निखिल मिश्रा, सहसचिव रविशकर चौबे, संजय यादव, रितेश शर्मा, राजीव मल्होत्रा, अखिलेश मिश्रा, रितेश शर्मा (गोल्डी), प्रतीक मजूमदार, अलीम बेग, गिरीश कंचन, अरुण राय उपस्थित रहे।

फाइनल कल

जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 9 मार्च को प्रात: 8.30 बजे से व पुरस्कार वितरण समारोह 11.30 बजे होगा।

फाइल : मुकेश त्रिपाठी

धन्यवाद!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.