Move to Jagran APP

महोली और हरगांव ने रेखा को दिलाई 'अजेय बढ़त'

पर मात देता रहा। देरशाम जब परिणाम आया तक रेखा वर्मा के खाते में पांच लाख बारह हजार नौ सौ पांच मत आ चुके थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरशद सिददीकी पर 160611 मतों से बड़ी जीत दर्ज कर ली थी। खास बात ये भी दिखी कि किसी भी विधानसभा में दूसरे उम्मीदवारों को संभलने का मौका नहीं मिला वह जितनी कोशिश करते अगले राउंड में वह अंतर उतना ही बड़ा हो जाता। आखिर तक विरोधी खाई पाटते ही रहे लेकिन अपार जनादेश की खाई हर बार गहरी ही होती चली गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:34 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 10:34 PM (IST)
महोली और हरगांव ने रेखा को दिलाई 'अजेय बढ़त'
महोली और हरगांव ने रेखा को दिलाई 'अजेय बढ़त'

लखीमपुर: 2019 के आम चुनाव ने कई चौकाने वाले परिणाम दिए। ये परिणाम जहां जीतने वाले उम्मीदवारों को सीख दे गए वहीं हार का मुंह देखने वालों को ये नसीहत भी दे डाली कि अब कोई जाति, धर्म का जादू चलने वाला ही नहीं है। धौरहरा संसदीय सीट की बात करें तो यहां की जनता ने भी केवल और विकास वाद की आस और राष्ट्रवाद के संकल्प पर ही भरोसा जताया। मतदाताओं की जाति पर राजनीतिक समीक्षा कर मैदान में उतरे योद्धाओं को मतदाताओं ने उन विधानसभाओं में ही करारी शिकस्त दे दी जहां उम्मीदवार ये भरोसा जताए बैठे थे कि यहां का वोटर उनके साथ ही खड़ा होगा। तो सबसे बड़ी हार उनकी वहीं पर हुई और भाजपा उम्मीदवार रेखा वर्मा ने अपनी हरगांव व महोली विधान सभा क्षेत्रों से ही अजेय बढ़त हासिल की।

loksabha election banner

इस चुनाव में रेखा वर्मा को उनकी महोली विधानसभा से सबसे ज्यादा 114715 वोट मिले और यहां से रेखा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों ने 39546 मतों की बढ़त ले ली इसके बाद दूसरे नंबर पर हरगांव विधानसभा क्षेत्र रहा यहां से भाजपा को 105321 मत मिले और उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार अरशद सिददीकी 41139 मतों से पीछे खदेड़ दिया। हलांकि बाकी की तीन विधानसभाओं में भी कमल झूमकर खिला और बराबर अपने प्रतिद्वंदियों को मात पर मात देता रहा। देरशाम जब परिणाम आया तक रेखा वर्मा के खाते में पांच लाख बारह हजार नौ सौ पांच मत आ चुके थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरशद सिददीकी पर 160611 मतों से बड़ी जीत दर्ज कर ली थी।

विधानसभावार आंकड़ों पर भी एक नजर

प्रत्याशी दल धौरहरा कस्ता मोहम्मदी हरगांव महोली

रेखा वर्मा भाजपा 104549 93010 94987 114715 105321

अरशद सिददीकी गठबंधन बसपा 56304 70981 85457 75169 64182

जितिन प्रसाद कांग्रेस 31691 29243 32927 34540 34326

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.