Move to Jagran APP

जिले में 33 स्थलों पर हो सकेंगी राजनीतिक सभाएं

फिलहाल कोरोना के मद्देनजर 31 जनवरी तक चुनाव आयोग ने लगा रखी है पाबंदी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 09:31 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 09:31 PM (IST)
जिले में 33 स्थलों पर हो सकेंगी राजनीतिक सभाएं
जिले में 33 स्थलों पर हो सकेंगी राजनीतिक सभाएं

संवादसूत्र, लखीमपुर : कोरोना के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली तथा जुलूस पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन इसके बाद अगर आयोग सभाओं की अनुमति देता है तो इसके लिए जिले में राजनीतिक दलों की सभाओं के लिए प्रशासन ने स्थलों का चयन कर लिया है। आठ विधानसभाओं में कुल 33 मैदान चुने गए हैं, जहां राजनीतिक दल मैदान की क्षमता के अनुसार 50 फीसद भीड़ के साथ सभा कर सकते हैं।

loksabha election banner

जिन मैदानों का चयन किया गया है, उनमें पलिया विधानसभा के बलदेव वैदिक इंटर कालेज, केन ग्रोवर्स मझगईं, छाजूराम केन ग्रोवर्स इंटर कालेज भीरा, पब्लिक इंटर कालेज संपूर्णानगर, एकीकृत परियोजना कार्यालय कैंपस चंदन चौकी तथा सोबरन इंटर कालेज संसारपुर शामिल है। निघासन में प्लाईवुड फैक्ट्री ग्राउंड प्रीतमपुरवा, सिगाही में रामलीला मैदान पर सभा हो सकती है। गोला में केन ग्रोवर्स नेहरू डिग्री कालेज, स्टेडियम लक्ष्मणजती, राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम पब्लिक इंटर कालेज, नीमगांव में शहीद राज नारायण मिश्र स्मारक इंटर कालेज, भीरा में जिला पंचायत इंटर कालेज का चयन किया गया है। श्रीनगर में राजकीय इंटर कालेज शारदानगर, किसान इंटर कालेज फरधान, गुरु गोविद सिंह अकादमी सफीपुर को चुना गया है। इसी तरह धौरहरा विधानसभा में रामलीला मैदान कफरा, सिसैया कलां हुसैन खां की बाग के पास, रामबट्टी, पब्लिक इंटर कालेज नरगड़ा, लखीमपुर विधानसभा में राजकीय इंटर कालेज, धर्मसभा इंटर कालेज, विलोबी मैदान व जवाहर इंटर कालेज केवलपुरवा, कस्ता में किसान इंटर कालेज नीमगांव, आदर्श इंटर कालेज, कन्हैया उच्चतर माध्यमिक स्कूल बेहजम, मेला मैदान औरंगाबाद, मोहम्मदी में रामलीला मैदान, मोहम्मदी महाविद्यालय आशीर्वाद मैरिज पैलेस खेल का मैदान मियांपुर, चरागाह भूमि स्थित जसमणी, एसआर डिग्री कालेज जेबीगंज का चयन किया गया है।

चुनाव आयोग ने जारी गाइडलाइन में डोर टू डोर कैंपेन की सीमा में वृद्धि कर दी है। निर्देश दिया है कि प्रत्याशी पांच लोगों की जगह अब 10 लोगों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं। वीडियो वैन के साथ खुली जगह में कोविड गाइडलाइन के अनुसार प्रचार प्रसार किया जा सकता है, बशर्ते जनसाधारण को और ट्रैफिक के आवागमन के संबंध में कोई असुविधा ना हो। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से कोविड व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधित समस्त गतिविधियों के दौरान आचार संगीता के निर्देशों का पालन करने की अपेक्षा की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.