Move to Jagran APP

कच्ची शराब के खिलाफ चलाई प्रशासन ने मुहिम

जिला प्रशासन पुलिस आबकारी की संयुक्त टीमों ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान जिले भर में अवैध शराब के काले कारोबारियों पर 82 अभियोग दर्ज धरपकड़ जारी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 09:46 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 09:46 PM (IST)
कच्ची शराब के खिलाफ चलाई प्रशासन ने मुहिम
कच्ची शराब के खिलाफ चलाई प्रशासन ने मुहिम

जागरण संवाददाता, लखीमपुर : आने वाले विधानसभा चुनाव में कच्ची शराब का इस्तेमाल रोकने को जिला प्रशासन ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह के निर्देश पर डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में छापेमारी तेज हो गई है।

loksabha election banner

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि खीरी में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनवरी 2022 तक एसडीएम व सीओ पुलिस से अपेक्षित सहयोग लेकर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 अवधेश कुमार मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 मनोज कुमार मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 प्रेम सिंह मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 अंशुल चौहान मय स्टाफ ने ग्राम मुरतिहा थाना गोला, कोढि़या, टीकर, अटौवापुरवा, नकहा पिपरी थाना फरधान, चिमनी, इकबालपुर, सैदापुर थाना खीरी, बुखारी टोला थाना खीरी, उल नदी के किनारे, नौधन थाना कोतवाली सदर, अग्गर बुजुर्ग थाना फूलबेहड़, लोनियनपुरवा थाना खीरी, हिम्मतपुर जंगल, पैला, बौधनिया, बरखेरा, मुड़ागालिब, शंकरपुर, रूरवा, दरियाबाद, मियापुर, कुनिया मदारपुर, अमृता पतेली, गुलौली, टंगुन खुर्रमनगर, झारा खेमपुर, थाना मोहम्मदी, चखरा जंगल, गजियापुर, तारापुरवा, रकेहटी, बोझिया थाना निघासन, बिड़ौरा थाना सिगाही, मझगईं, कोरियाना, गजरौला, थारूपुरवा, ढाकिन, वेला, पटिहन, टेहरा थाना पलिया, पढुवा, गदनिया, महिपालपुरवा थाना सम्पूर्णानगर, गदनिया, भटपुरवा कालोनी, कुश्मी कालोनी, अलीगंज, भेठिया बाजार थाना गोला, वृंदावन, काकोरी, ढाकिनपुर, नौवाखेड़ा, काशीपुर, पसियापुर, बांकेगंज, गंगापुर, बिलहैया, शौकिया थाना मैलानी, कल्लूपुरवा, पहाड़ापुर, पड़रियातुला, नौवा खेड़ा, बसतौली, मुड़ाबुजुर्ग थाना भीरा, लोकेपारा, परसेहरा कलां, मिर्जापुर थाना नीमगांव, मितौली कस्बा थान मितौली, लाल्हनपुर, अटवा, रोशन नगर, मदारपुर थाना नीमगांव, मैगलगंज जंगल थाना मैगलगंज, सैनापुर थाना ईसानगर, रमियाबेहड़, पशिघ्रा थाना धौरहरा में दबिश दी। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में कुल 5070 लीटर अवैध कच्ची शराब व 60 पौवे नेपाली करनाली ब्रांड की अवैध विदेशी मदिरा और 35900 किग्रा लहन बरामद किया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया। कुल 102 भट्ठियों को नष्ट करते हुए कुल 82 अभियुक्त मौके पर गिरफ्तार किए, गिरफ्तार अभियुक्तों में से 17 अभियुक्त जेल भेजे गए। साथ-साथ अवैध कच्ची शराब के परिवहन करते हुए 02 वाहन भी पकड़े गए।

नेपाल सीमा पर बनाए गए अस्थायी चेक पोस्ट

इसके साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा दो अस्थायी चेक पोस्ट क्रमश: चंदन चौकी व गौरीफंटा बनाई है, जिन पर सीसी कैमरे लगाए है, जहां पर आबकारी निरीक्षकों, एसएसबी टीम व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से संघन चेकिग, निगरानी की जा रही है, जिससे अवैध मदिरा परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.