Move to Jagran APP

शान से लहराया तिरंगा

74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शालीनता से मना पर्व। सभी तहसीलों विकासखंड कार्यालयों में अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Aug 2020 10:31 PM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 10:31 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा
शान से लहराया तिरंगा

लखीमपुर: 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण, अमर शहीदों को नमन कर राष्ट्रीय पर्व सादगी से मनाया गया। सभी तहसीलों, विकासखंड कार्यालयों में अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

समारोह का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में हुआ। जहां डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान करने वाली बालिकाओं को डीएम ने पुरस्कृत भी किया। कलेक्ट्रेट से पूर्व डीएम ने अपने कैम्प कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित एनके मिश्र और मनोज कुमार श्रीवास्तव का माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मान किया। वहीं विकास भवन में सीडीओ अरविद सिंह ने झंडा फहराया और पर्व की बधाई दी। जिला विद्यालय निरीक्षक हयात अली अंसारी ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने सीएमओ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। यहां डॉ. आरपी दीक्षित, डॉ. रविद्र शर्मा, डॉ. बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। यहां डॉ. आरके गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक फार्मासिस्ट तथा स्टाफ के लोग मौजूद रहे। सभी ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखा। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज में भी डॉ. आरके आर्य ने किया। बीपीएस पब्लिक स्कूल में डॉ. नीलम अवस्थी ने तिरंगा फहराया।

स्वतंत्रता दिवस पर एलआरपी चौरा हे पर समाज कल्याण युवा समिति ने ध्वजारोहण किया। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल परिसर में समारोह धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था आत्मनिर्भर भारत। यहां प्रधानाचार्या सीमा मोहंती चेयरमैन आशीष गुप्ता और बच्चे भी मौजूद रहे। इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने स्वतंत्रता दिवस पर क्लब के सदस्यों के साथ कार्यक्रम किया।

भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सुरचना त्रिवेदी ने बताया कि समस्त प्रवक्ताओं सहित छात्राओं ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर पर्व मनाया।

युवराज दत्त महाविद्यालय में स्वाधीनता दिवस पर प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी ने झंडारोहण किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण हुआ। हरिमाया इंटरनेशनल स्कूल में भी राष्ट्रीय पर्व मना। जश्न -ए- आजादी 2020 विषय पर वेबिनार से इनरव्हील क्लब लखीमपुर ने कार्यक्रम किया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डा. ज्योति मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखें।

रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल ने मेहता मिलेनियम हास्पिटल मीरपुर व केपी नर्सिग कालेज के कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर दुखदर्द साझा किए। साथ ही जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री भी वितरित की। सचिव डॉ रविद्र नाथ और जिला समन्वयक आरती श्रीवास्तव की अगुवाई में ब्लॉक फूलबेहड़ के बाढ़ प्रभावित छेत्र ग्रांट नंबर 12, गूम, मानपुर करधैया, जंगल नंबर 11 आदि क्षेत्रों का नाव द्वारा सर्वेक्षण किया गया। बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं और उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी की गई। भाजपा जिला कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

ओयल: कस्बे की नगर पंचायत में सुबह 9 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। कस्बे की चौकी पर चौकी इंचार्ज दिलीप प्रजापति ने ध्वजारोहण कर सभी को मिठाइयां बांटी। मुहल्ला महाबीरी में मदरसा जामिया अरबिया उलूमुल कुरान में सुबह 8:00 पर प्रबंधक मो. अजीम ने ध्वजा रोहण किया।

कस्ता: कस्ता एवं मितौली में समस्त कार्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यालय अध्यक्ष द्वारा किया गया। कस्ता जिला पंचायत इंटर कॉलेज राधे रमण सोना देवी इंटर कॉलेज, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर बेसिक विद्यालयों में झंडारोहण परंपरागत तरीके से किया गया। वहीं मितौली तहसील मुख्यालय पर एसडीएम दिग्विजय सिंह द्वारा तहसील मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।

संपूर्णानगर: थाना परिसर, अजीम क्लीनिक, क्षेत्रीय स्कूलों, सेमरी चौराहे पर तिरंगा फहराया गया।

ममरी: थाना हैदराबाद में एसओ सुनीत कुमार, ममरी के सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय में प्रबंधक पतिराखन लाल वर्मा, लंदनपुर ग्रंट के स्कूलों में प्रधान पुत्र मांधाता सिंह, ममरी के प्रा स्कूल में प्रधान रामनरेश वर्मा, परेली में प्रधान विजेंद्र पटेल ध्वजारोहण किया गया।

मैलानी: पुलिस स्टेशन, समस्त बैंक, स्कूलों रेलवे के सभी अनुभागों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र दिवस के कारण पुलिस प्रशासन भी क्षेत्र में सक्रिय रही।

मोहम्मदी: जिला जज सुरेंद्र पाल सिंह ने न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने तहसील परिसर में, पालिका परिषद में अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कोतवाली परिसर में, इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने आरपी इंटर कॉलेज में, अध्यक्ष विश्राम लाल गुप्ता ने दून पब्लिक स्कूल में, प्रबंधक डॉ. गुरूमेजर सिंह ने टीपीआरएस वि़द्यालय में प्रबंधक आनंद गुप्ता ने यूडी चिल्ड्रेंन एकेडमी में, प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में, देवेंद्र मोहन रस्तोगी ने न्यू एनटीआई पब्लिक स्कूल प्रबन्धक शहनवाज खां ने मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी में ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया।

बेहजम: विकास क्षेत्र में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालय पर सरकार द्वारा निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया गया।

जंगबहादुरगंज: केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज, पीके कान्वेंट, गुरुकुल कान्वेंट, जेडी बाल विद्या मंदिर, रामदुलारी विद्या मंदिर, डीसीएम श्रीराम लिमिडेट शुगर एवं डिस्टिलरी यूनिट अजबापुर, एसआर डिग्री कॉलेज, पुलिस चौकी, पीएचसी, गन्ना समिति कार्यालय सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया।

बरबर: नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ सपना भारद्वाज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, चंदनलाल विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज भौनापुर में मनोज वर्मा ने झंडा फहराया। इसके अलावा राजकीय पशु अस्पताल, इंडियन बैंक, जिला सहकारी बैंक सहित समस्त सरकारी व अर्धसरकारी स्थानों ध्वजारोहण किया गया।

पसगवां: विकास खंड पसगवां में बीडीओ अमित सिंह, कोतवाली में एसएचओ आदर्श सिंह, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा, सीएचसी पर अधीक्षक डॉ. अश्वनी वर्मा, आरएनबी मेमोरियल स्कूल में अरबिद शुक्ल ने व कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन ने ध्वजारोहण किया।

पलियाकलां: क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बजाज हिदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने ध्वजारोहड़ किया। यूनिट हेड ने सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने के लिए दिये गये कार्य को गुणवत्ता पूर्वक पूरे मन से करने का आवाहन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को यूनिट हेड द्वारा पुरस्कार दिया गया। रोटरी क्लब आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में अध्यक्ष गगन मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महामंत्री दिनेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अंकुर गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

एडमांटन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य शहनाज खान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे। गुरुकुल एकेडमी में प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।

भीरा: स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। वन रेंज कार्यालय में वन क्षेत्राधिकारी आरके वर्मा, सहकारी समिति में एमडी जितेंद्र कुमार राजवंशी, बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक मोहित सिंह व विवेकानंद एकेडमी में प्रबंधक नसीब सिंह, महाराजा अग्रसेन एकेडमी में संचालिका रचना तिवारी, छाजू राम कैन ग्रोवर इंटर कॉलेज प्रिसिपल एमबी मिश्रा, स्मृति महाविद्यालय में सहायक प्रबंधक अमित शर्मा, मनमीत नगर डिग्री कॉलेज अध्यक्ष पवनदीप सिंह, ब्लॉक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी डीपी सिंह ने ध्वजारोहण किया।

खजुरिया: सभी सरकारी व अर्धसरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वाजरोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।

रजागंज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर मा भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

रुकुंदीपुर: फरधान क्षेत्र में किसान सेवा सहकारी समिति कैमहरा के चेयर मैन रोहित वाजपेयी , साधन सहकारी समिति लिमिटेड गनेशपुर के चेयर मैन अशोक कुमार वर्मा, सहकारी संघ एवं पूर्ति भंडार विशेष समिति के चेयर मैन प्रवीण प्रकाश वाजपेयी ने ध्वजा रोहण किया।

फरधान: इलाके के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सहकारी गन्ना विकास समिति में सचिव के एम पांडेय ने ध्वजारोहण किया। सीएचसी में अधीक्षक डॉ. अमित वाजपेयी ने ध्वजारोहण किया। साधन सहकारी समिति गनेशपुर में सचिव श्रीधर वर्मा ने ध्वजारोहण किया।

बेलरायां: सरजू सहकारी चीनी मिल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान प्रबंधक सुशील कुमार गोंड ने चीनी मिल के प्रशासनिक भवन के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और किसानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.