Move to Jagran APP

22 चक्र तक जंगबहादुर व अजय सबसे आगे

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 22वें राउंड की मतगणना पूरी होने तक अध्यक्ष पद पर जंगबहादुर व महामंत्री पद पर अजय आगे रहे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 10:28 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 10:28 PM (IST)
22 चक्र तक जंगबहादुर व अजय सबसे आगे
22 चक्र तक जंगबहादुर व अजय सबसे आगे

लखीमपुर : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 22वें राउंड की मतगणना पूरी होने तक अध्यक्ष पद पर जंगबहादुर व महामंत्री पद पर अजय कुमार पांडेय ने बढ़त बनाई। रविवार को संघ के सभागार में सुबह आठ बजे चुनाव अधिकारी रामनरायन त्रिवेदी, वीरेंद्र वर्मा, उमाशंकर वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव समेत 30 चुनाव अधिकारियों ने मतगणना शुरू की। 1604 मतों की गणना 33 राउंड में होनी है। रात आठ बजे तक 22वे राउंड की मतगणना पूरी होने पर अध्यक्ष पद पर 368 मत पाकर जंगबहादुर पहले, 309 मत पाकर अवधेश कुमार सिंह दूसरे, 277 मत पाकर धर्मेंद्र शुक्ल तीसरे व 141 मत पाकर विनय कुमार सिंह चौथे स्थान पर बने हुए थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 412 मत पाकर हरि शंकर पहले, 359 मत पाकर वीरेश तोमर दूसरे व 299 मत पाकर श्रीपाल जायसवाल तीसरे स्थान पर थे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 419 मत पाकर सौरभ दीक्षित पहले, 399 मत पाकर जावेद हनीफ दूसरे व 231 मत पाकर उत्तम राज तीसरे स्थान पर थे। कोषाध्यक्ष पद पर 525 मत पाकर विजय राज पहले व 505 मत पाकर शशि बाजपेयी दूसरे स्थान पर थे। महामंत्री पद पर अजय कुमार पांडेय 466 मत पाकर पहले, 219 मत पाकर विश्वपाल वर्मा दूसरे, 172 मत पाकर मनोज जायसवाल तीसरे, 161 मत पाकर विपुल मिश्र चौथे व 70 मत पाकर राजीव पांडेय पांचवें स्थान पर थे। संयुक्त मंत्री के तीन पदों के लिए 536 मत पाकर विष्णु गोपाल सक्सेना पहले, 500 मत पाकर मो. इसहाक दूसरे व 483 मत पाकर अरविद तिवारी तीसरे स्थान पर थे। गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ के तीन पदों पर 490 मत पाकर जय प्रकाश गिरि पहले, 475 मत पाकर सुधीर शुक्ल दूसरे व 453 मत पाकर उमर तीसरे स्थान पर थे। गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ के तीन पदों पर 389 मत पाकर सिद्धार्थ बाजपेयी पहले, 365 मत पाकर अरविद सिंह दूसरे, 345 मत पाकर अनुज शुक्ल तीसरे स्थान पर थे। देर रात तक अंतिम परिणाम आएगा। मतगणना में आगे चल रहे प्रत्याशियों के समर्थक ढोल-ताशे बजाकर व पटाखे दागकर खुशियां मनाते नजर आए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.