Move to Jagran APP

अजमानी की आस्था, पलिया के शिवांग बने टापर

सीबीएसई दसवीं के नतीजे में भी सभी पास हो गए। हाईस्कूल

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 10:42 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:42 PM (IST)
अजमानी की आस्था, पलिया के शिवांग बने टापर
अजमानी की आस्था, पलिया के शिवांग बने टापर

लखीमपुर : सीबीएसई दसवीं के नतीजे में भी सभी पास हो गए। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम को लेकर के परीक्षार्थी भी काफी खुश हैं, हालांकि परीक्षा की पूरी तैयारी थी, परीक्षार्थियों का कहना है कि वे भविष्य में ऊंचे मुकाम हासिल करेंगे और ज्ञान का उजाला भी फैलाएंगे। बिना परीक्षा के आए परीक्षा परिणाम में सफलता तो हाथ लगी है फिर भी कई ऐसे छात्र-छात्रा हैं जिनका कहना है कि परीक्षा देकर पास होने का मजा ही अलग है। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा आस्था वर्मा है। वहीं गोल्डन फ्लावर पलिया के शिवांग पांडेय ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टाप किया

loksabha election banner

सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थियों को उच्चतम अंकों के साथ बोर्ड ने पास कर दिया। परिणाम को लेकर सुबह से उत्साहित छात्र-छात्रा अपने विद्यालयों के परिसर में जमा रहे। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा आस्था वर्मा है तो वहीं दूसरे नंबर पर उन्नति वर्मा है इन दोनों छात्राओं ने चिकित्सक बनने की इच्छा जाहिर की है। इसके अलावा दूसरे ही पायदान पर इतने ही अंक पाने वालों में हिबा खान, आदर्श वर्मा के नाम भी शामिल हैं। इन सभी ने भविष्य में डाक्टर या इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है। इसके अलावा अजमानी इंटरनेशनल के तनय वैश्य, अखिल वर्मा, कार्तिकेय दीक्षित, नमन सिंह, निमिता गर्ग, शुभ्रांश अवस्थी, शारदा निषाद, युवराज सिंह, हर्ष वर्मा, शिवम यादव, लवप्रीत वर्मा, विनय कुमार सिंह, उत्कर्ष जयसवाल, शिवांगी सिंह, तनु अवस्थी समेत समेत अन्य कई मेधावी हैं, जो उच्चतम अंकों से पास हुए हैं।

अजमानी पब्लिक स्कूल से उच्चतम अंक पाकर हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वालों में गौरव सिंह, हिमांशु पटेल, निमेष राज, तनीषा सिंह,अनुश्री वर्मा, अथर्व प्रताप सिंह, रितुल पांडेय समेत अन्य कई मेधावी हैं। इसी तरह चिल्ड्रेन्स एकेडमी की अदा अरमान, श्वेतांक अवस्थी, प्राची यश शेखर सत्यम श्रीवास्तव प्रिया पटेल आयुषी सेठ, सार्थक सिंह, शयान अरमान मोहम्मद, समेत अन्य मेधावी भी हैं जिन्होंने उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी मेधावियों ने जीवन में कुछ नया करने की इच्छा जताई है। इनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी थी लेकिन महामारी के कारण बोर्ड ने जो निर्णय लिया है वह भी सराहनीय है। वे सदैव जीवन में परिश्रम को ही महत्व देंगे।

बीपीएस पब्लिक स्कूल से उच्चतम अंक पाने वाले मेधावियों में, काफी उत्साह दिखाई दिया। यहां भानु प्रताप सिंह, मो.वसीम, दीपांजलि गुप्ता, गौरी अवस्थी, कृष्णा दीक्षित, कुशाग्र सक्सेना, छवि गुप्ता, नाजिया परवीन, आर्यन कुमार परीक्षित जायसवाल समेत अन्य विद्यार्थियों ने भी उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से विश्वास मिश्रा, शशीकांत मौर्य और पल्लवी तिवारी समेत अन्य नेताओं ने भी उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं।

पलियाकलां : दून इंटरनेशनल व गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। गोल्डन फ्लावर पलिया के शिवांग पांडेय ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टाप किया और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। दून स्कूल की अपर्णा शर्मा 97 फीसद अंक के साथ अपने स्कूल की टापर रहीं। शिवांग भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वहीं अपर्णा शर्मा प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। गोल्डन फ्लावर के शशि कुमार यादव 94.4, हरकीरत कौर 93.6, मो. फरहान 92.8, वंश जायसवाल 92.4 फीसद अंक प्राप्त किया। दून स्कूल में अनन्या सिंह ने 96.4, अंजुम अख्तर खान ने 96, फीसद अंक प्राप्त कर क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

संपूर्णानगर: आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा प्रिया शाह ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टाप किया है। सुखप्रीत कौर ने 95.6, जसलीन कौर ने 94.4, करन कुमार ने 93.8, मोहम्मद रिजवान ने 93.6, जसमीत कौर ने 91.4 फीसद अंक प्राप्त किया।

मोहम्मदी: सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें यूडी चिल्ड्रेंस एकेडमी के अरेप खान, यस कुमार सिंह व सिमरन वर्मा ने 99-99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया। वहीं टीपीआरएस स्कूल के अभिनव वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.