Move to Jagran APP

घनश्याम का अध्यक्ष बनना तय, महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर

लखीमपुर जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में रामनरायन त्रिवेदी समेत 30 चुनाव अधिकारियों की देखरेख में रविवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 11:10 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jan 2020 06:11 AM (IST)
घनश्याम का अध्यक्ष बनना तय, महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर
घनश्याम का अध्यक्ष बनना तय, महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर

लखीमपुर : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में रामनरायन त्रिवेदी समेत 30 चुनाव अधिकारियों की देखरेख में रविवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पहले ही राउंड से अध्यक्ष पद पर घनश्याम अग्निहोत्री ने बढ़त बना ली, जबकि महामंत्री पद पर अजय पांडेय व विजय प्रताप सिंह के बीच कांटे की टक्कर रही। 24 राउंड तक अध्यक्ष पद घनश्याम अग्निहोत्री 516 मत पाकर पहले स्थान पर बने रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जंग बहादुर सिंह 379 मत पाकर दूसरे व चंद्रमोहन सिंह 299 मत पाकर तीसरे स्थान पर थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजनेश त्रिवेदी 534 मत पाकर पहले, शिवराज यादव 328 मत पाकर दूसरे व प्रदीप कुमार सिन्हा 311 मत पाकर तीसरे स्थान पर थे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 494 मत पाकर संजीव वाजपेयी पहले, उत्तम राज 346 मत पाकर दूसरे व 326 मत पाकर जावेद हनीफ तीसरे स्थान पर थे। कोषाध्यक्ष पद पर ज्ञान प्रकाश मिश्र गुड्डू 586 मत पाकर पहले व विजय कुमार राज 561 मत पाकर दूसरे स्थान पर थे। महामंत्री पद पर विजय प्रताप सिंह बब्लू 455 मत पाकर पहले, अजय कुमार पांडेय 422 मत पाकर दूसरे व 214 मत पाकर विश्वपाल वर्मा तीसरे स्थान पर थे। संयुक्त मंत्री के तीन पदों के लिए 616 मत पाकर कीर्ति शुक्ला पहले, 503 मत पाकर रामनरायन वाजपेयी दूसरे, 478 मत पाकर अमित त्रिपाठी तीसरे स्थान पर थे। गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ के तीन पदों पर 573 मत पाकर अनिल मिश्र पहले, 531 मत पाकर जावेद अली खान दूसरे व 474 मत पाकर करुणेश चंद्र अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे। गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ के तीन पदों पर 562 मत पाकर सुजीत दीक्षित पहले, 436 मत पाकर अमित द्विवेदी दूसरे व 428 मत पाकर अमरीक सिंह यादव तीसरे स्थान पर थे। रात 8:30 बजे तक 24 राउंड की मतगणना का कार्य पूरा हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी रही।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.