Move to Jagran APP

कोरोना हुआ धड़ाम, खीरी में 79.98 फीसद तक मतदान

एक तरफ जिले में हर दिन निकल रहे कोरोना के लगभग

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 12:17 AM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 12:17 AM (IST)
कोरोना हुआ धड़ाम, खीरी में 79.98 फीसद तक मतदान
कोरोना हुआ धड़ाम, खीरी में 79.98 फीसद तक मतदान

लखीमपुर: एक तरफ जिले में हर दिन निकल रहे कोरोना के लगभग पांच सौ से ज्यादा संक्रमित तो दूसरी ओर पंचायत चुनाव का मतदान। कोरोना को वोटरों ने ऐसी धोबी पछ़ाड़ दी कि उसका कोई असर सोमवार को हुूए मतदान में कहीं नजर नहीं आया। सोमवार रात तक जिले के कई मतदान केंद्रों पर मतदान व बवाल भी होता रहा लेकिन अंतत: मतदान का जो ग्राफ करीब 79.98 फीसद पर रुका उसने पिछले सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए। यहां खास बात ये भी देखने को मिली कि जिस कोविड 19 की दुहाई देता-देता प्रशासन व जिम्मेदार हार गए उसका किसी ने भी कोई पालन नहीं किया अब ये लापरवाही चंद रोज में अपना असर दिखा सकती है। इस पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा वोट नकहा में करीब साढ़े 82 फीसद सर्वधिक मतदान हुआ मतदान हुआ तो सबसे कम बांकेगंज में 70 फीसद वोट ही पड़े। पूरा दिन पूरी रात तक मशक्कत करते रहे डीएम-एसपी रात दो बजे तक जिले के सभी ब्लॉकों की सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे और सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद करवा कर ही वापस लौटे। अब किसके खाते में जीत आई और किसे हार का मुंह पड़ेगा देखना ये तो दो मई को साफ होगा लेकिन गांवों जात हार को को लेकर शर्त लगाने का दौर जरूर चल पड़ा है। ब्लाक कितने वोटर कितने फीसद मतदान

loksabha election banner

लखीमपुर 255815 79.69

बेहजम 154883 80. 47

फूलबेहड़ 183655 80.46

नकहा 153009 82.50

गोला 194344 80.10

बिजुआ 187445 81.70

बांकेगंज 176395 70.12

मोहम्मदी 179648 80.06

मितौली 194434 75.30

पसगवां 211596 76.32

धोराहरा 127586 76.50

पलिया 176723 71.15

निघासन 217254 79.40

ईसानगर 171319 80.30

रमिया बेहड़ 185489 75.40


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.