Move to Jagran APP

28 परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांची जाएगी

जिले में 50 लाख से अधिक की 28 परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 10:41 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 10:41 PM (IST)
28 परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांची जाएगी
28 परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांची जाएगी

लखीमपुर: जिले में 50 लाख से अधिक की 28 परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। डीएम शैलेंद्र सिंह ने हर परियोजना के लिए एक जिला स्तरीय व एक टेक्निकल अधिकारी को नामित किया है। इनसे सीधे डीएम को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

loksabha election banner

जिले में 50 लाख की लागत वाली 78 परियोजनाएं चल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें 28 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग निर्माण खंड-1 न्यायालय परिसर स्थित हेरिटेज कोर्ट भवनों के रिनोवेशन, मरम्मत का काम कर रहा है। इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण व जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज चंदनचौकी में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की गुणवत्ता की जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी व सहायक अभियंता यूपी सिडको को दी है। यूपीपीसीएलडीएफ जीआइसी बेलापरसुआ में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कर रही है। इसकी जांच के लिए सहायक निदेशक मत्स्य व सहायक अभियंता यूपीआरएनएसएस को दी गई है। रायपुर पाइप पेयजल योजना की जांच अधिशासी अभियंता नलकूप व एआर कोऑपरेटिव करेंगे। अटकोनवा पाइप पेयजल योजना की गुणवत्ता की जांच अधिशासी अभियंता सिचाई खंड प्राम व जिला कृषि अधिकारी करेंगे। जगदीशपुर पाइप पेयजल योजना की जांच सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी करेंगे। आधा चाट पाइप पेयजल योजना की जांच मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व सतीश चंद सहायक अभियंता सिचाई करेंगे। भानपुर पाइप पेयजल योजना की जांच जिला रोजगार सहायता अधिकारी व अंशुमान सहायक अभियंता नलकूप खंड एक करेंगे। इसी तरह से राजकीय हाईस्कूल भीखमपुर का निर्माण यूपीपीसीएल कर रहा है। इसकी जांच जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व केके मिश्रा सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण करेंगे। वनबंधु कल्याण योजना से बन रहे स्टेडियम की गुणवत्ता की जांच अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण निर्माण खंड-3 व सहायक श्रमायुक्त करेंगे। इसके अलावा अन्य परियोजनाओं की जांच को भी टीमें बनी हैं।

29 विभागों की समीक्षा के लिए आज आएगी प्राक्कलन समिति जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा की प्राक्कलन समिति बुधवार को लखीमपुर आएगी। शासन ने सभापति ज्ञानेंद्र की अगुवाई में आने वाली समिति का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, समिति बुधवार की शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद वह 50 लाख की लागत से निर्मित या निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण भी कर सकती है। डीएसटीओ राजेश सिंह ने बताया कि समिति की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वत: रोजगार, अधिशाषी अभियंता बिजली, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ईओ नगर पालिका, ईई जलनिगम, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, एआइजी रजिस्ट्रेशन, ईई सिचाई, प्रभागीय निदेशक, मंडी सचिव, खनन निरीक्षक, परियोजना अधिकारी डूडा सहित अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि समिति में सभापति के अलावा सुरेश्वर सिंह, साकेंद्र प्रताप वर्मा, रोशनलाल वर्मा, धर्मेंद्र सिंह शाक्य, दुर्गाप्रसाद, राकेश प्रताप सिंह, डॉ. हरगोविद, कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह व आशीष सिंह पटेल शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.