Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्र में भी आन-बान-शान से फहरा तिरंगा

देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर जिले के ग्रामीण अंचलों में भी पूरी आन-बान-शान से तिरंगा लहराया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 11:04 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 11:04 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र में भी आन-बान-शान से फहरा तिरंगा
ग्रामीण क्षेत्र में भी आन-बान-शान से फहरा तिरंगा

लखीमपुर: देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर जिले के ग्रामीण अंचलों में भी पूरी आन-बान-शान से भारतीय तिरंगा फहराया गया। सभी तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया। जिलेभर में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों ने पेश किए।

loksabha election banner

पलिया कलां : क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। तहसील परिसर में एसडीएम डा. अमरेश कुमार ने, नगरपालिका में चेयरमैन महमूद हुसैन खां ने कोतवाली में सीओ पवन कुमार ने ध्वजारोहण किया। भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ,गुरुकुल एकेडमी में प्रवंधक मुकेश अ्रग्रवाल, एडमांटन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य शहनाज खान ने, दि इंडियन एकेडमी स्कूल में एमडी उमेश गुप्ता ने ,दून इंटरनेशनल स्कूल में एमडी प्रणव चौधरी ने, सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यक्ष चांद कुमार जैन, बलदेव बैदिक इंटर कालेज में प्रबंधक गोविद गर्ग व उप प्रवंधक राजेश भारतीय ने ध्वजारोहण किया तथा एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट किया। बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल में यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने ध्वजा रोहण किया। मोहम्मदी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर जिला जज सुरेंद्र पाल सिंह ने न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने तहसील परिसर में, कोतवाली परिसर में सीओ विजय प्रताप मल्ल ने, बार संघ कार्यालय पर अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी ने, सिविल बार कार्यालय पर अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने, पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ने, दून पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डॉ गुरुमेजर सिंह ने, यूडीसीए में प्रबंधक अनिल गुप्ता ने, टीपीआरएस में प्रबंधक आनंद गुप्ता एडवोकेट ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया।

गौरीफंटा: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एमीग्रेसन चेकपोस्ट में इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह, पुलिस चौकी मे इंचार्ज शंखधर भटट व वन विभाग में रेंज अधिकारी खड़क बहादुर,सीमा स्थल कार्यालय में एम सिद्की, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र यादव व सशस्त्र सीमा बल चौकी में इंस्पेक्टर पूनम सरीन ने राष्ट्रीय ध्वज फ हराया और गणवेशधारी सशस्त्र जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। खजुरिया: कमलापुरी एसएसबी कैम्प में सहायक कमांडेंट सुनील अहलावत ने ध्वजारोहण किया। जवानों ने ध्वज को सलामी दी। खजुरिया चौराहे पर नगर व्यापार मंडल कि ओर से दो जगह ध्वाजारोहण किया गया। जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक विद्यालय,मौलाना अबुल कलाम आजाद विद्यालय, अमर शहिद भगत सिंह विद्यालय, पुलिस चौकी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुरिया में प्रभारी डा. यूबी मौर्या ने ध्वजारोहण किया। चंदनचौकी: एसएसबी कैंप, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सहित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ा, बरबटा, चंदनचौकी, रामनगर, गोबरौला में ध्वजारोहण किया गया। ओयल: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत ओयल में सुबह साढ़े आठ बजे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया व सभी को मिठाईयां बांटी इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सात्यिकी शुक्ला सहित समस्त सभासद मौजूद रहे। चौकी ओयल पर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति ने ध्वजारोहण कर सभी को मिठाइयां बांटी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ रवि अवस्थी ने ध्वजारोहण के पश्चात मिठाइयां बांटी। बांकेगंज: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का पर्व सरकारी अर्ध सरकारी शिक्षण संस्थाओं सहित आदि जगहों पर ध्वजारोहण किया गया अनेकों संस्थाओं मैं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मनाया गया बी आर सी प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के के रंजन चौकी पर चौकी प्रभारी के के यादव सरकारी समिति पर अध्यक्ष विवेक सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जंगबहादुरगंज: अभिषेक बाजपेई व अमन पांडे के नेतृत्व में कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। गणतंत्र दिवस का मौके पर साइकिल स्टैंड मैदान में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित युवाओं ने राष्ट्रगान के साथ यात्रा शुरू की। वंदेमातरम, भारत माता सहित देशभक्ति के गगनभेदी जयघोष से इलाका तिरंगा रंग में रंगा नजर आया। मितौली: क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया तहसील मितौली मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह तथा विकासखंड मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख राजीव वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने ध्वजारोहण किया पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। थाना मुख्यालय पर थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने ध्वजारोहण के उपरांत समस्त पुलिस स्टाफ के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

फूलबेहड़: महेवागंज कस्बे में 26 जनवरी के अवसर पर महादेवा नगर महेवागंज शिव मन्दिर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह व सदर विधायक योगेश वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली महेवागंज से ज्ञानपुर में मन्दिर के पास श्री राम जी की आरती रामकिशोर मिश्र, राजकुमार मिश्र एवं धर्मेश मिश्र ने की। निघासन : तहसील में एसडीएम ओपी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। गोष्ठी में वकीलों ने देश का संविधान बनने की प्रक्रिया, इसके प्रावधानों पर चर्चा के साथ ही गीत आदि प्रस्तुत किए। अधिवक्ता संघ भवन पर भी ध्वजारोहण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.