Move to Jagran APP

श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 12 घायल

ग्राम जैतापुर फरधान से टेढ़े नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटल गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 10:59 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 10:59 PM (IST)
श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 12 घायल
श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 12 घायल

लखीमपुर : ग्राम जैतापुर फरधान से टेढ़े नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भीखमपुर, अमीरनगर के पास पलट गई। इसमें 12 महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें छह महिलाओं व दो पुरुषों को सीएचसी गोला से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि दो महिला व दो पुरुषों का उपचार सीएचसी में किया जा रहा है।

loksabha election banner

थाना क्षेत्र फरधान के ग्राम जैतापुर से टैक्टर-ट्रॉली से लोग टेढ़ेनाथ मंदिर भगवान शिव के दर्शन के लिए जा रहे थे। भीखमपुर व अमीरनगर के बीच ट्रॉली पलट गई। घायलों में रेनू देवी पत्नी नंदराम, पूजा देवी पत्नी घनश्याम, शकीबा पत्नी सलारू, राजेश्वरीपत्नी सुधीर कुमार, जसकरन पुत्र दरबारी लाल, घनश्याम पुत्र रामखेलावन, सुशीला पत्नी रामू, हसीना बानो पत्नी हजरत अली, संगीता देवी पत्नी रामसुमेर, भारती देवी पत्नी विनोद, बब्लू पुत्र परिक्रमादीन आदि शामिल हैं। घायलों को घटनास्थल से 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। बाइक फिसलने से ट्राली की चपेट में आकर मासूम की मौत निर्माणाधीन सड़क पर बाइक फिसलने से पीछे बैठी महिला और बच्चा गिरकर ट्राली के चपेट में आ गए। मोहम्मदी रोड सरायन नदी पुलिया पर हुई इस दुर्घटना में मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है।

थाना हैदराबाद के ग्राम ममरी निवासी अशफाक अपनी पत्नी रेशमा व चार वर्षीय पुत्र कामरान के साथ बाइक से अंत्येष्टि में शामिल होने बाहर जा रहा था। मोहम्मदी रोड बाइपास पर चौराहे के निकट निर्माणाधीन सड़क के पत्थरों पर बाइक फिसल गई, जिससे मां व बेटे गन्ने की ट्राली के नीचे आ गए। इसमें बच्चे की पहिए के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मां को चोटें आईं।

इस हादसे के साथ मोहम्मदी रोड बाईपास चौराहा एक बार फिर मौत का गवाह बन गया है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। अभी कुछ ही दिन पहले इसी स्थान पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत पर नागरिकों व प्रबुद्धजनों ने रोष व्यक्त करते हुए गोल चौराहा बनवाने की मांग की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.