Move to Jagran APP

अपने मोहल्ले के मतदान अंबेसडर बनें युवा: डीएम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में आयोजित विविध कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया या खास कर युवाओं को विशेष रूप से सहेजा गया इस मौके पर मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 12:44 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 12:44 AM (IST)
अपने मोहल्ले के मतदान अंबेसडर बनें युवा: डीएम
अपने मोहल्ले के मतदान अंबेसडर बनें युवा: डीएम

कुशीनगर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रवींद्रनगर के समीप स्थित गीता इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उदित नारायण इंटर कालेज, सेंट जोसेफ, स्यो बाई इंटरमीडिएट कालेज, सेंट जेवियर्स, सेंट थ्रेसेस व जेडीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन किया।

prime article banner

छात्रों से डीएम एस राजलिगम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी विद्यार्थी भागीदारी निभाएं। सभी युवा अपने-अपने गांव व मोहल्लों में मतदान अंबेसडर बनकर सौ फीसद मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि अपने यहां मतदान का फीसद काफी कम रहता है। लोगों को प्रेरित कर इसे बढ़ाया जा सकता। कहा कि दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर पर रहकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनुरीता को निर्देशित किया। एसडीएम महात्मा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खड्डा तहसील परिसर में में ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एसडीएम उपमा पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। हनुमान इंटर कालेज में स्काउट गाइड और एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रबंधक मनोज शर्मा शास्वत, प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने मतदान के लिए शपथ दिलाई। कप्तानगंज में एसडीएम कल्पना जायसवाल ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए 17 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कन्या जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तहसीलदार नरेंद्र राम, बीईओ आशीष मिश्रा मौजूद रहे। राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज भुजवली प्रमुख में प्रधानाचार्य डा. देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया।

कुशीनगर में बुद्धाघाट पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता होते हैं। तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

पडरौना: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष मतदान कराने की शपथ दिलाई। कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, सीओ कुंदन कुमार, आरआइ रूपेश कुमार, पीआरओ पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.