छत की कुंडी से लटका मिला युवक का शव
कुशीनगर के कप्तानगंज थाने के बड़हरा नागा गांव में बुधवार की रात एक युवक का शव छत की कुंडी से लटका मिला घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुशीनगर : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा नागा गांव में बुधवार की रात एक युवक का शव छत की कुंडी से लटका मिला। उस समय घर की महिलाएं रिश्तेदार के घर गई थीं, युवक घर में अकेले था।
ग्रामवासी सुभाष सिंह अपने बड़े पुत्र के साथ किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। घर पर उनका छोटा पुत्र 22 वर्षीय अविनाश व महिलाएं रहती हैं। मंगलवार को महिलाएं किसी रिश्तेदार के घर चली गईं। शाम को महिलाओं ने अविनाश से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल बंद मिला। परिवार की किसी महिला ने पड़ोस के व्यक्ति को फोन कर अविनाश से बात कराने को कहा। पड़ोसी ने उनके घर पहुंच खिड़की के रास्ते देखा तो अविनाश का शव छत की कुंडी से लटक रहा था। मंसूरगंज चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि मौत का वास्तविक कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
गंडक नहर में मिला अज्ञात महिला का शव
पडरौना कोतवाली के दांदोपुर गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में बुधवार को सुबह अज्ञात महिला का शव उतराता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मिश्रौली चौकी प्रभारी संजय शाही मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवा कर लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका की आयु 50 वर्ष के आसपास है। शरीर पर कही चोट का निशान नहीं दिखा है। वह काले रंग की सलवार व मटमैले रंग का स्वेटर पहने थीं। देखने में प्रतीत हो रहा कि मृत्यु एक सप्ताह पहले हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Edited By Jagran