Move to Jagran APP

अनूप जलोटा के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

मंगलवार की सायं उपनगर के समीप पौराणिक बांसी नदी के शिवाघाट परिसर में कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। अनूप जलोटा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन अच्युतम केशवम कृष्णम दामोदरम रामनारायणम जानकी वल्लभम् सुनाकर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 11:48 PM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 11:48 PM (IST)
अनूप जलोटा के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
अनूप जलोटा के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

कुशीनगर : मंगलवार की सायं उपनगर के समीप पौराणिक बांसी नदी के शिवाघाट परिसर में कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। अनूप जलोटा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन, अच्युतम केशवम, कृष्णम दामोदरम, रामनारायणम, जानकी वल्लभम् सुनाकर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

loksabha election banner

दिव्यांश मिश्र ने गीत प्रस्तुत किया। पप्पू लाल यादव ने अपनी भोजपुरी गीत माथवा पर हाथवा, तू धईले रहिह माई गा कर शमां बांध दिया। दिल्ली के भजन गायक सत्यम सम्राट ने दीवाना तेरा आया, बाबा शिरडी में तथा मेरा भोला है भंडारी सुनाया। दिल्ली की गायिका सौम्या मिश्रा के भजनों व मुंबई की अíचता भट्टाचार्य के लोकगीत सूरज मुख ना जईबे, ना जईबे राम पर लोग वाह वाह कर उठे। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि यह आयोजन जनपद को सिर्फ प्रदेश ही नहीं अपितु देश स्तर पर ख्याति दिलाएगा। सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, दर्जा प्राप्त मंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, डीएम डा. अनिल कुमार सिंह, एसपी विनोद मिश्र, पूर्व विधायक डा. पीके राय, पूर्व प्रमुख विजय राय, एसडीएम एआर फारुकी, प्रमुख वशिष्ठ कुमार राय आदि ने संबोधित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने कहा कि जन्मभूमि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने की इच्छा आयोजन की प्रेरणा बनी। आभार जताते हुए कहा कि महोत्सव का आयोजन अनवरत जारी रहेगा। संयोजक नागेश पंडित के नेतृत्व में हर्ष मिश्र, अनुज तिवारी, अतुल पांडेय, शिवांशु, सचिन शर्मा, मयंक, पांडेय, बृजेश मिश्र ने बनारस की तर्ज पर गंगा आरती की तो समूचा वातावरण धर्ममय हो चला। भाजपा के प्रेमचंद मिश्र, रणजीत राय उर्फ बड़े, त्रियम्बक नाथ, दिवाकर मणि त्रिपाठी, राजू राय, जेके सिंह, अनूप कुमार राय, केशव पांडेय, धनंजय तिवारी, पप्पू जायसवाल, एसएन वर्मा विनय तिवारी, संजय दुबे, शंभू राय, दुदही प्रमुख ओमप्रकाश वर्मा, पुन्नू वर्मा, जटाशंकर जायसवाल आदि मौजूद रहे।

---

प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

-महोत्सव शुरु होने के कुछ क्षण पूर्व शिवाघाट परिसर में मां गंगा एवं भगवान सूर्य की मूíतयों की प्राण प्रतिष्ठा प्रधान पुजारी पं. त्रिलोकीनाथ मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा व उनकी धर्मपत्नी संध्या के हाथों हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि संकल्प पूरा हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.