Move to Jagran APP

रेलवे ढाला बंद करने की तैयारी से ग्रामीणों में आक्रोश

रेल मंत्रालय पीएमओ कार्यालय रेलवे बोर्ड के सचिव डीआरएम वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जीएम रेलवे गोरखपुर को ग्रामीणों ने पत्रक भेजा है। उसमें कहा गया कि ढाले के दोनों तरफ गांव है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 12:39 AM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 12:39 AM (IST)
रेलवे ढाला बंद करने की तैयारी से ग्रामीणों में आक्रोश
रेलवे ढाला बंद करने की तैयारी से ग्रामीणों में आक्रोश

कुशीनगर : तरयासुजान रेलवे स्टेशन के समीप पड़ने वाले रेलवे ढाला के गेट नंबर-एलसी (26) को छठ पर्व के बाद बंद कर दिए जाने की तैयारी पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। डीएम से मिलकर इसके बंद करने पर होने वाली आवागमन समस्या से अवगत कराया।

loksabha election banner

वहीं रेल मंत्रालय, पीएमओ कार्यालय, रेलवे बोर्ड के सचिव, डीआरएम वाराणसी, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी, जीएम रेलवे गोरखपुर को ग्रामीणों ने पत्रक भेजा है। उसमें कहा गया कि ढाले के दोनों तरफ गांव है। तरयासुजान पश्चिम, तरयासुजान पठानी टोला, खलवा टोला, मस्जिदिया टोला, बारी टोला, पथरवा आदि गांवों के लोगों को तरयासुजान और आसपास के स्थानों पर जाने का यह एक मात्र रास्ता है। ढाला के बंद हो जाने से आवागमन की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।

डीएम से मिलने वालों में अपूर्व राय, संजय राय, सत्यदेव राय, चंदा राय, विनोद राय, रत्नेश राय, बसंत राय, शर्मा राय, मेराज अहमद खान, साजिद खान, मुस्तफा खान समेत अन्य लोग शामिल रहे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आज

कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र की टीम में शामिल उपाध्यक्ष पीएन पाठक, मंत्री मोहन चौहान, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्र व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा. बच्चा पांडेय नवीन का अभिनंदन सोमवार को रवींद्रनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर एक बजे से होगा। पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अभाविप का संपर्क कार्यालय स्थापित

कुशीनगर: हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी बाइपास सड़क के किनारे स्थित विश्राम गृह परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर संपर्क कार्यालय बनाया गया है। रविवार को मुख्य अतिथि छितौनी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय हमदर्द, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के जिला मंत्री नवनीत तिवारी, अभाविप के जिला मीडिया प्रमुख पंकज दुबे ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। सुशील कुमार, श्रवण कुशवाहा, राहुल कुमार, दीपक जायसवाल, अभिषेक, धर्मवीर कुशवाहा, रघु कुमार, अर्जुन गुप्ता, सन्नी, प्रभाकर, अविनाश सिंह, सूरज राजभर आदि मौजूद रहे। जावेद बने जिलाध्यक्ष

आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कसया निवासी जावेद अहमद के कुशीनगर का जिलाध्यक्ष को कुशीनगर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जावेद ने कहा कि वे संस्था के विकास के साथ-साथ पार्टी हित में कार्य करेंगे। कुशीनगर प्रभारी नाजिम शाही, विधानसभा अध्यक्ष सफी अहमद, सहबाज अहमद, नगर अध्यक्ष तौहीद अली आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किय। पूर्व सीएमओ के निधन पर जताया शोक

कुशीनगर के प्रथम सीएमओ रहे डा. यशपाल सिंह के निधन पर जनप्रतिनिधियों व लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक यशवंत उर्फ अतुल सिंह, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय खेतान, जयप्रकाश उपाध्याय, शिवशंकर अग्रहरि आदि ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद डा. यशपाल सिंह कप्तानगंज स्थित अपने आवास पर गरीब मरीजों का इलाज करते थे। उनके निधन से जिले को अपूरणीय क्षति हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.