खाद्य सुरक्षा विभाग का डेढ़ दर्जन दुकानदारों को नोटिस
कुशीनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मानक के अनुसार दुकानों के न पाए जाने पर नोटिस दिया है विभाग का कहना है कि यदि दुकानदारों ने नोटिस के अनुरूप अपनी दुकान की व्यवस्था नहीं की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर: खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन दुकानदारों को मानक के अनुसार दुकान संचालित नहीं किए जाने को लेकर नोटिस दिया है। दो सप्ताह का समय देकर कहा गया है कि यदि दुकानें मानक के अनुसार नहीं पाई गई तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को बुद्ध मंदिर मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट का खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने निरीक्षण किया। संचालक को साफ-सफाई रखने, लाइसेंस को दीवार पर चस्पा करने, सैनिटाइजर व कूड़ापात्र रखने, मास्क लगाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि दो सप्ताह के भीतर निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन संचालकों, दुकानदारों को मानक के अनुसार दुकान चलाने के लिए नोटिस दिया गया है। मानक पूर्ण नहीं करने वाले दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सहज जनसेवा केंद्र में लगाएं सीसी कैमरा
पटहेरवा थाना क्षेत्र के जनसेवा केंद्र के संचालकों को 15 दिन के भीतर केंद्र में सीसी कैमरा लगा लें। इससे घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
यह बातें प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को जनसेवा केंद्र के संचालकों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अक्सर जनसेवा केंद्र पर लूट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं। खुलासे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर सभी केंद्रों को सीसी कैमरे से लैस कर दिया जाएगा तो आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा। घटना होने पर बदमाशों की पहचान में सुविधा होगी। बैठक में जनसेवा केंद्र संचालक मनीष श्रीवास्तव, हृदया गुप्ता, जमीर अंसारी, राहुल सिंह,उत्तम कुशवाहा, रोहित कुमार, बाबूराम गुप्ता,सत्यप्रकाश दुबे आदि उपस्थित रहे।
Edited By Jagran