Move to Jagran APP

मुसहर महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने को खोला मोर्चा

कुशीनगर के खड्डा ब्लाक के शिवपुर गांव में स्थापित दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन दुकान नहीं हटने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 12:05 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 12:05 AM (IST)
मुसहर महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने को खोला मोर्चा
मुसहर महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने को खोला मोर्चा

कुशीनगर : विकास खंड के गांव शिवपुर से देसी शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर रविवार को मुसहर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने चौकी प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। कहा कि अगर गांव से शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो वह धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगी।

loksabha election banner

गांव के बाहर एकत्रित मुसहर समाज की महिलाओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि गांव में देसी शराब की दुकान होने से गांव के पुरुष नशा कर दिन भर विवाद कर रहे हैं। इससे बच्चों व महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा दुकान के आसपास दिन भर शराब के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे वहां से होकर आने जाने में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। कई बार नशे में युवक महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार भी कर चुके हैं। कई बार शराब की दुकान को हटाने की मांग की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के पश्चात महिलाओं ने सालिकपुर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि गांव से शराब की यह दुकान हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। सुनीता, शकुंतला, बुनेला, बिदू, प्रभावती, कमली, कलावती, सुंदरी, मंजू, पूर्व प्रधान रामकल्प प्रसाद, ओमप्रकाश, जीतन, विनोद, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन में शामिल रहीं।

नहीं रुक रहा अतिक्रमण, हाईवे पर अवैध स्टैंड

तमकुही कस्बे में स्थित ओवरब्रिज चौराहे के आसपास फिर अतिक्रमण व अवैध स्टैंड संचालित होने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित अवैध स्टैंड व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध दो दिन पूर्व कार्रवाई हुई थी, जहां पर पटरी दुकानदारों ने पुन : अतिक्रमण शुरू कर दिया है। एसडीएम व सीओ आवास के समीप राजमार्ग पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को बैठाया जा रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमणकारियों और अवैध टैक्सी स्टैंडों को हटाने का निर्देश कुछ दिन पूर्व दिया है। तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत दो दिन पूर्व अतिक्रमण हटाकर चेताया भी गया था कि पुन: अतिक्रमण हुआ तो गंभीर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके ओवरब्रिज के नीचे ठेले पर दुकानें सज रही हैं। बिहार जाने वाले राजमार्ग पर टेंपो, बस और टैक्सी खड़ा करके अवैध धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं बगल का एक दुकानदार वसूली करता है। यही हाल समऊर मार्ग का भी है, जहां गुमटियां और नाली पर किए गए अतिक्रमण को साफ कराया गया था। वहां फिर धंधेबाज अपनी दुकानें सजाने लगे हैं। एसडीए व्यास नारायण उमराव ने कहा कि अगली कार्रवाई तुरंत शुरू होने वाली है। राजमार्ग पर खड़ा होने वाले वाहनों को सीज कर अर्थ दंड भी वसूला जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.