Move to Jagran APP

क्वारंटाइन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस फोर्स तैनात

लक्ष्मीगंज बाजार स्थित इंटर कालेज मे बनाए गए क्वारंटाइन होम मे ठहरे हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 10:30 PM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 10:30 PM (IST)
क्वारंटाइन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस फोर्स तैनात

कुशीनगर : कोरोना वायरस को लेकर हुए लाक डाउन के मद्देनजर शुक्रवार को 84 और नए लोग क्वारंटाइन किए गए। इस प्रकार संख्या अब 1536 हो गई है। गुरुवार को यह संख्या 1452 रही है, जिन्हें नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए 699 केंद्रों पर रखा गया है। 16349 लोगों को रखने की क्षमता वाले इन क्वारंटाइन केंद्रों की जिला स्तरीय अधिकारी मानिटरिग कर रहे हैं।

loksabha election banner

क्वारंटाइन किए गए लोगों के भोजन की व्यवस्था तहसीलों में स्थापित सामुदायिक भोजनालय से की गई है। बनकटा संवाददाता के अनुसार अहिरौली थाना क्षेत्र के गांवों में क्वारंटाइन कोरमपूर्ति बन कर रह गया है। कई केंद्रों पर लोग केवल भोजन करने आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि असना, महुईं, भलुहीं, भलुहां, बरवा, खोट्ठा, भैंसही, पकड़ी आदि गांवों में दिल्ली, गुजरात, मुंबई से लौटे मजदूर खुलेआम घूम रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी अश्विनी ने कहा कि बाहर से आए लोगों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सभी ग्रामीणों की है। तरयासुजान संवाददाता के अनुसार तमकुहीराज तहसील के गांव तरयासुजान में बाहर से आए 11 लोगों की शुक्रवार को थर्मल जांच की गई, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। टीम ने सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी है। बाहर से आने वालों के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को संज्ञान में लेते हुए सभी का परीक्षण किया गया। डॉ.ओएन मिश्र, नेत्र चिकित्सक डॉ.अमित राय, धनंजय राय, एसआइ कमलेश सिंह मौजूद रहे।

देश के विभिन्न प्रांतों से घर लौटे लोगों में 95 लोगों को और क्वारंटाइन किया गया है, जिससे संख्या बढ़कर 6904 हो गई। इसके एक दिन पूर्व 6809 लोगों को उनके घर में आइसोलेट किया गया था, वे 14 दिन घर में अलग रहेंगे। इसके लिए प्रधान व सचिव के साथ परिजनों की भी जवाबदेही तय की गई है। इसकी प्रतिदिन अद्यतन रिपोर्ट जिला स्तरीय अधिकारियों को उपलब्ध करानी है। अपर जिलाधिकारी विध्यवासिनी राय ने बताया कि बाहर से आए लोगों को हर हाल में 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उपनगर के श्रीगांधी इंटर कॉलेज में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए लोगों के लिए बने क्वारंटाइन केंद्र में शुक्रवार को पहुंचे डीएम भूपेंद्र एस चौधरी व एसपी विनोद कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। लोगों से खाने पीने की व्यवस्था सहित अन्य जानकारी ली। एसडीएम देशदीपक सिंह व ईओ देवेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र पर अलग-अलग कमरों में कुल 42 लोग रखे गए हैं। जिनका भोजन तहसील परिसर में बनता है, जबकि नगर पंचायत से शुद्ध आरओ जल मुहैया कराया जा रहा है। इसके बाद अधिकारी गांधीनगर स्थित नत्थू मौर्य के कोटे की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने ने स्टॉक और वितरण रजिस्टर का जांच किया। राशन उठान और वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कोटेदार मौर्या ने 135 क्विंटल अनाज का उठान व 133 क्विंटल वितरण की जानकारी दी, जो सही पाया गया। हिदायत दी कि राशन वितरण में किसी तरह की लापरवाही, अनियमितता व धोखाधड़ी करने वाले कोटेदार बख्शे नहीं जाएंगे। उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार एसके राय, नायब तहसीलदार रवि यादव, सीओ शिवस्वरूप, एसएचओ आरके यादव, एसएसआइ पीके सिंह आदि मौजूद रहे।

नगर स्थित श्रीगांधी स्मारक इंटर कालेज में स्थापित क्वारंटाइन केंद्र से 12 लोगों के फरार होने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने फरार हुए लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। फरार सभी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। केंद्र पर बाहर से आए 70 लोगों को रखा गया था। सुबह की गिनती में केंद्र से विनोद साहनी, गुड्डू, मेधू साहनी, रामबेलास निवासी बगहा बिहार, अफरोज खां, अरविद यादव, नूरआलम, जुम्मन मियां, लालबाबू, राजेंद्र, दीनानाथ यादव व सूरज कुमार निवासी बेतिया बिहार फरार पाए गए। एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। लेखपाल संजय सिंह की तहरीर पर फरार लोगों के विरुद्ध हाटा कोतवाली में धारा 269, 270, 271, 188 आइपीसी तथा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 51 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल हरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

तमकुही विकास खंड के गांव पगरा प्रसाद गिरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में भर्ती युवकों ने प्रधान ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ डब्लू सिंह की पहल पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवशंकर गुप्ता, सिकंदर, अंकित सिंह आदि ने विद्यालय परिसर व आसपास 150 फलदार, फूलदार व छायादार पौधा लगाकर जीवन पर्यन्त इन पौधों की देखभाल करने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

लक्ष्मीगंज बाजार स्थित इंटर कालेज मे बनाए गए क्वारंटाइन होम मे ठहरे हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी स्वस्थ पाए गए। प्रधान प्रतिनिधि रिकू जायसवाल ने कुछ युवाओं पंकज श्रीवास्तव आदि के सहयोग से इंटर कालेज में बने क्वारंटाइन होम का संचालन किया जा रहा है। जांच टीम ने बताया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक है। कुछ लोग भाग गए हैं। इसके अलावा खोटही के दुर्गा इंटरमीडिएट कालेज में दो लोगों को रखा गया है। स्वास्थ्य परीक्षण में दोनों का स्वास्थ्य सही पाया गया। प्रधान प्रतिनिधि बीएन साहनी ने बताया कि जो भी व्यक्ति बाहर से घर लौटा हैं। वह सीधे क्वारंटाइन होम में आए उसको पूरी व्यवस्था की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.