कुशीनगर: जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
बनकटा संवाददाता के अनुसार अनिल कुमार निवासी खोट्ठा, गांव के ही अपने दोस्त अनूप संग सोमवार को बाइक से अहिरौली बाजार गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे लौटते समय दोनों अपने गांव के समीप पहुंचे कि अचानक सामने आई गन्ना लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए, अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनूप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
तरयासुजान संवाददाता के अनुसार तरयासुजान थाने के गांव कौआपट्टी के समीप एनएच पर मंगलवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार बाद स्वजन दोनों को मेडिकल कालेज ले जा रहे थे, रास्ते में एक की मौत हो गई।
नौशाद व रामप्रसाद चौहान निवासी तरयासुजान खास बाइक से तमकुही जा रहे थे। कौआपट्टी के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने 108 नंबर पर सूचना दी। एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी तमकुहीराज ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल ले जाते समय नौशाद की मौत हो गई। ट्रक चालक फरार हो गया।
ट्राली में बाइक भिड़ने से युवक की मौत
कप्तानगंज थाने के गांव पकड़ी मदरहां के सामने हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर मंगलवार रात को तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी ट्राली में जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
28 वर्षीय अनिल निवासी सखवापार, गांव के ही जोखई संग बाइक से हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव भुजौली जा रहे थे। दोनों पकड़ी मदरहां के समीप पहुंचे कि सड़क पर खड़ी ट्राली से टकरा गए। इसमें जोखई की मौत हो गई, जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएचओ मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
कुशीनगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!