Move to Jagran APP

कुशीनगर में पुरुष वर्ग में रंजीत व महिला वर्ग में पूजा ने लहराया परचम

कुशीनगर में आयोजित मिनी मैराथन में महिला सशक्तीकरण पर आधारित महोत्सव के थीम मंत्री स्वाति सिंह ने बताया प्रेरक।

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 11:18 PM (IST)Updated: Sun, 20 Dec 2020 11:18 PM (IST)
कुशीनगर में पुरुष वर्ग में रंजीत व महिला वर्ग में पूजा ने लहराया परचम
कुशीनगर में पुरुष वर्ग में रंजीत व महिला वर्ग में पूजा ने लहराया परचम

कुशीनगर : कुशीनगर महोत्सव के आठवें दिन महिला व पुरुष मैराथन हुआ। महिला मैराथन बनरहां से बरवा राजापाकड़ पांच किमी व पुरुष मैराथन बरवा राजापाकड़ से तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर 11 किमी तक हुआ। महिलाओं में गोरखपुर की पूजा वर्मा ने प्रथम, खलीलाबाद की हेमलता शर्मा ने द्वितीय व देवरिया की मंजू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुषों में गोरखपुर के रंजीत पटेल प्रथम, कुशीनगर के बासदेव निषाद द्वितीय व खलीलाबाद के श्रवण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसमें 45 महिला व 215 पुरुष धावकों ने हिस्सा लिया।

loksabha election banner

मैराथन की शुरुआत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह ने बरनहा रोड पर मैराथन दौड़ के लिए धावकों को रवाना कर किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराना है। कुशीनगर महोत्सव का थीम भी महिला सशक्तीकरण पर आधारित है। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त धावकों को क्रमश: स्वर्ण पदक, रजत व कांस्य व नकद धनराशि से पुरस्कृत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय, अध्यक्ष नगर पंचायत सेवरही श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने भी धावकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का आयोजन जनपद के प्रथम आइपीएस व डीजीपी रहे बाबूलाल यादव की स्मृति में किया जा रहा है। किसान पीजी कालेज के प्रबंधक अनूप राय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एमडी आई खान, जिला खेल सचिव जेपी रावत, स्काउट प्रशिक्षक अजय निगम, राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत स्काउट प्रिस पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री नीलम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बगैर जूता के दौड़ी बेबी, मंत्री ने बढ़ाया उत्साह

बरवा राजापाकड़ खेल मैदान में तैयारी करने वाली बेबी आर्य संसाधन के अभाव में बगैर जूता के ही दौड़ गई और छठवां स्थान हासिल कर सांत्वना पुरस्कार जीता। पक्की सड़क पर दौड़ने से बेबी के पैर में छाले पड़ने के बावजूद उन्होंने हौसला नहीं खोया। संज्ञान में आने पर मंत्री स्वाति सिंह ने उनसे बात कर उत्साहवर्धन किया और किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश कराने का आश्वासन दिया। खिलाड़ियों ने की स्टेडियम बनवाने की मांग

पुरस्कार वितरण के बाद बरवा राजापाकड़ खेल मैदान में तैयारी करने वाले युवाओं ने मंत्री स्वाति सिंह से खेल मैदान में स्टेडियम बनवाने की मांग की। मंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम एआर फारुकी से भूमि की नवइयत समझ कर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। प्रतिभागी पुरस्कृत

सफल प्रतिभागियों को तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर परिसर में पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि आजमगढ़ के एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर बीके मोहन, यमुना अथारिटी के तहसीलदार विनय मणि त्रिपाठी, उत्तराखंड आयुष विश्वविद्यालय के सब रजिस्ट्रार संजीव पांडेय, दिनेश तिवारी, सिचाई विभाग के मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव व गोरखपुर मंडल प्रभारी देवेंद्र सिंह, प्रबंधक डा. संजीव राव, मिथिलेश सिंह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.