Move to Jagran APP

कुशीनगर की माधवी बनीं जिला सेवायोजन अधिकारी

कुशीनगर के सुकरौली ब्लाक की माधवी उपाध्याय ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है वह शुरू से ही मेधावी रही हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 01:04 AM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 01:04 AM (IST)
कुशीनगर की माधवी बनीं जिला सेवायोजन अधिकारी
कुशीनगर की माधवी बनीं जिला सेवायोजन अधिकारी

कुशीनगर : सुकरौली विकास खंड के गांव लोहझार निवासी माधवी उपाध्याय ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव व जिले का मान बढ़ाया है। उनका चयन जिला सेवायोजन अधिकारी पद पर हुआ है।

loksabha election banner

माधवी पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रहीं हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हाटा तथा माध्यमिक शिक्षा गोरखपुर में हुई है। 2019 में उनका चयन ग्राम विकास अधिकारी पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था। माधवी के चयन पर पिता उमाशंकर उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, एसएन त्रिपाठी ने बधाई दी है।

पांच छात्रों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

तमकुही विकास खंड के अलग-अलग गांव के पांच छात्रों का चयन गंगानगर राजस्थान के सैनिक स्कूल में चयन हुआ हैं। सभी छात्रों का चयन कक्षा नौवीं में हुआ हैं। परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन की थी। प्रवेश परीक्षा गत जनवरी में आयोजित की गई थी। परिणाम अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आया है। इसमें बगही गांव के आकाश पटेल पुत्र वीरेंद्र पटेल, बिहार खुर्द सत्यम कुशवाहा पुत्र श्रीराम कुशवाहा, बलुआ तकिया के आरिफ पुत्र मुसाहब, समउर बाजार के मनन कुमार गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता व भागीपट्टी समउर के अलका शर्मा पुत्री विजेंद्र शर्मा का चयन हुआ है।

उत्साह के साथ निकाली गई कलश यात्रा

कप्तानगंज विकास खंड के पड़खोरी गांव स्थित सम्मे माता स्थान परिसर में सोमवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। हाथी, घोड़े व ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार श्रद्धालु जयघोष करते हुए बसंतपुर, अवरही कृतपुरा समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर हरपुर मछागर शिव मंदिर परिसर में स्थित पोखरा के घाट पर पहुंचे। वहां मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में जल भरे। मंसूरगंज, कुंदूर, अगया होते हुए यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची। मंडप में कलश स्थापित कराने के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यात्रा में कृष्ण मुरारी, श्रीकांत, रामसूचित, साहब सिंह, बंधु सिंह, भगवती सिंह, चंद्रभान सिंह, जयप्रकाश सिंह, दुर्गा सिंह आदि शामिल रहे।

श्रीविष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति

विकास खंड कप्तानगंज के इंदरपुर में परतावल रोड के किनारे स्थित हनुमान व दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ की हवन-पूजन के साथ पूर्णाहुति हुई। भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रामप्रताप सिंह, जोखई सिंह, भोला दास, आशीष सिंह, शैलेश सिंह, दीपेंद्र सिंह, अनिल, संतोष गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, ब्रह्मा सिंह, विजय शंकर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.