Move to Jagran APP

जर्जर तारों के सहारे दौड़ रही कुशीनगर की बिजली

कुशीनगर : जर्जर तार, लो वोल्टेज, तय समय सीमा में ट्रांसफार्मर न बदला जाना जैसी समस्याएं जनपद में ला

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 11:56 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 11:56 PM (IST)
जर्जर तारों के सहारे दौड़ रही कुशीनगर की बिजली
जर्जर तारों के सहारे दौड़ रही कुशीनगर की बिजली

कुशीनगर : जर्जर तार, लो वोल्टेज, तय समय सीमा में ट्रांसफार्मर न बदला जाना जैसी समस्याएं जनपद में लाइलाज होती जा रही हैं। दशकों पुराने जर्जर तारों से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लाइनमैन की कमी से खराब पड़ी लाइन दुरुस्त नहीं हो पा रही है। सप्ताह-सप्ताह तक आपूर्ति बहाल न होने से उपभोक्ता तंगहाल हैं। विभाग के शीर्ष अफसर समस्याओं को दरकिनार कर चुप्पी लगा ले रहे हैं। छोटी-छोटी समस्याएं भी विभागीय उपेक्षा से बड़ी होकर आंदोलन के लिए बाध्य कर रही हैं। लो वोल्टेज से न तो पंखे डोल रहे हैं न ही जलापूर्ति वाले मोटर ही डोल रहे हैं। यह समस्याएं किसी एक विधानसभा क्षेत्र, तहसील, ब्लाक या गांव की नहीं बल्कि पूरे जनपद की हैं। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हेलो जागरण में रविवार को उपभोक्ताओं ने फोन करके बिजली विभाग से जुड़ी अपने गांव, जवार की समस्याएं साझा की। जिला मुख्यालय के समीप सरस्वती चौक निवासी रूद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि दो दिन से यहां का ट्रांसफार्मर जला है। शिकायत की गई है। विभागीय कर्मचारियों व जेई का मोबाइल स्वीच आफ है। 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का सरकार का निर्देश यहां ताक पर है। बांसगांव-दुदही निवासी एखलाक अहमद ने बताया कि कस्बा में बिजली आपूर्ति का कोई शेड्यूल नहीं है। लाइट बार-बार ट्रिप करती है। लाइनमैन पहले पैसा ले लेते उसके तीन दिन बाद लाइन में आयी खराबी को ठीक कर आपूर्ति बहाल करते हैं। जंगल पचरुखिया दारोगा टोला निवासी रामा प्रसाद ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व बिजली का पोल खड़ा कर तार दौड़ाया गया। 20 उपभोक्ताओं को कनेक्शन देकर मीटर भी लगाया गया, लेकिन पांच वर्ष हो गए अभी तक आपूर्ति बहाल न हो सकी है। कहा कि पडरौना हाइडिल क्षेत्र में पड़ने वाले इस गांव में कनेक्शन बहाल करने के लिए सदर विधायक व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को भी इस निमित ज्ञापन दिया गया। स्थिति जस की तस है। पडरौना नगर स्थित सुभाष चौक निवासी कन्हैया लाल वर्मा ने कहा नगर के नाक कहे जाने वाले सुभाष चौक पर ही लो वोल्टेज की समस्या पीछा नहीं छोड़ रही है। मोटर नहीं चल पाने से जलापूर्ति का संकट उत्पन्न हो रहा है। खिरकिया-पडरौना निवासी दिलशाद अली ने कहा लो वोल्टेज के कारण एलइडी तक नहीं जल पा रहा है। मायूसी से बोले शाम होते ही हम लोग ढि़बरी युग में चले जाते हैं। मीटरयुक्त कनेक्शन लेने के एक साल बाद भी बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत की। दुदही निवासी सुशील गोयल ने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास 11 केवीए विद्युत आपूर्ति वाला बिजली का खंभा जमीन स्तर पर जर्जर होकर गिरने की कगार पर है। शिकायत के बाद भी विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। कस्बा में हर तीन घंटे के अंतराल पर आपूर्ति होने व 10 मिनट में कट जाने जैसे मनमानी आपूर्ति की शिकायत की। बताए की गोला बाजार में लगा ट्रांसफार्मर दो घंटे बाद ही जल गया। दो बार जलने के बाद तीसरा ट्रांसफार्मर लगा है। फाजिलनगर के परसौनी निवासी संतोष ¨सह ने बताया कि बिजली के तार जर्जर होने से इसके टूटने के कारण कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर जेई को बंधक बनाया गया तो पांच दिन में बदलवा देने के आश्वासन पर छोड़ दिया गया। आज एक वर्ष हो गया जर्जर तार बदले नहीं गए। यहां लो वोल्टेज के कारण सभी उपभोक्ता परेशान हैं। कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी निवासी संदीप प्रजापति ने बताया कि जर्जर तार से घटनाएं हो रही हैं, विभाग चुप्पी साधे है। शिकायतें जस की तस हैं। लो वोल्टेज की समस्या ने नाक में दम कर दिया है। बोदरवार के समीप बड़हरा बाबू निवासी गोरखनाथ ने कहा कि कप्तानगंज उपकेंद्र से परतावल फीडर से जुड़े बोदरवार, अमडीहा, साखोपार, बड़हरा आदि दो दर्जन गांवों में लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हो रही है। बोले, कप्तानगंज फीडर से मनमानी आपूर्ति के कारण कनेक्शन बेमतलब हो रहा है। पडरौना नगर के समीप मटिहनिया खुर्द निवासी रामदेव प्रसाद ने कहा लो वोल्टेज से न तो बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है न ही बिजली से कोई कार्य ही। पंखा, मोटर दिखावा बनकर रह गया है। बोदरवार निवासी बीएन गुप्ता ने कहा कि यहां का ट्रांसफार्मर नरकट व झाड़-झंखाड़ से घिरा है। इससे जुड़ा महज 200 मीटर तार जर्जर होने से आए दिन फाल्ट होने से आपूर्ति ठप रहती है। कटौती व लो वोल्टेज से निजात दिलाने पर जोर दिया। बोदरवार के भलुही निवासी आबिद ने कहा कि चार दिनों से आपूर्ति पर ब्रेक लगा है। कप्तानगंज हाइडिल से मनमानी कटौती की जा रही है। शिकायत के बाद भी विभागीय अफसर नहीं सुनते। फाजिलनगर के चंद्रौटा निवासी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यहां का टयूबवेल जर्जर तार बार-बार टूटने से नहीं चल पा रहा है। ¨सचाई बाधित हो रहा है। आरोप लगाए कि तहसील दिवस पर शिकायत करने पर समस्या का समाधान किए बगैर नेट पर निस्तारित की रिपोर्ट लगा शासन को भेज दिया जाता है। बोदरवार निवासी हरिमोहन सैनी ने कहा कि कप्तानगंज उपकेंद्र पर कोई फोन रिसीव नहीं करता। दो दिन से बिजली कटी है। गर्मी से त्राहि-त्राहि मची है। तमकुहीराज के परसौनी बुजुर्ग निवासी सोहन कुमार शर्मा ने जर्जर तार बदलने, कुडवा दिलीप नगर निवासी उमेश कुमार यादव ने कहा कि लो वोल्टेज से पीछा नहीं छूट रहा है। अजीज नगर मथौली निवासी जगमोहन यादव ने लो वोल्टेज की समस्या बताई। पडरौना नगर के कन्हैया टाकीज रोड निवासी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि बड़ी मस्जिद के पास लोहे का विद्युत खंभा 45 अंश के कोण पर सड़क में लटका है। छोटे वाहन तो निकल जाते, लेकिन चार पहिया वाहनों की आवाजाही ठप है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.