Move to Jagran APP

डीएम ने व्यापारियों को किया प्रोत्साहित

लाक डाउन से उपजे हालात से निपटने में सहयोग करने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि शनिवार से सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक वार्डवार सामान की डिलीवरी होगी। सब्जी किराना दूध के सामान की आपूर्ति सभी के घरों तक की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 10:40 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 06:09 AM (IST)
डीएम ने व्यापारियों को किया प्रोत्साहित
डीएम ने व्यापारियों को किया प्रोत्साहित

कुशीनगर : लाक डाउन से उपजे हालात से निपटने में सहयोग करने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि शनिवार से सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक वार्डवार सामान की डिलीवरी होगी। सब्जी, किराना, दूध के सामान की आपूर्ति सभी के घरों तक की जाएगी।

loksabha election banner

वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए संबोधित कर रहे थे। बैठक में व्यापारी संगठनों से सुझाव मांगे, तो उन्होंने कहा कि पास होने के बावजूद पुलिस कर्मी दु‌र्व्यवहार कर रहे हैं और लाठी भांज रहे हैं। इस पर डीएम ने कहा कि संबंधित पुलिस कर्मी का नाम बताएं, पास मिलने के बाद भी ऐसी हरकत करने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बाहर से किराना अथवा दवा या सब्जी जिन व्यापारियों को मंगवाना हो, वे संबंधित एसडीएम से पास जारी करा लें। खाद्य सामग्री के स्टाक में कमी नहीं होनी चाहिए। गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि होम डिलीवरी में कोताही न बरतें। समय से सभी उपभोक्ताओं को सिलेंडर की आपूर्ति करें। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि घरों से कोई बाहर न निकले, इसके लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। मीडिया कर्मियों को संस्थान के परिचय पत्र देखकर जाने दिया जाए। एडीएम विध्यवासिनी राय ने कहा कि कोरोना से डरें नहीं बल्कि सावधान रह कर सहयोग करें। उन्होंने व्यापारियों की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद, डीएसओ विमल कुमार शुक्ल, डीपीआरओ आरके द्विवेदी, सभी एसडीएम, व्यापारी सतीश जिदल, प्रदीप चहड़िया, संजय मारोदिया, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लाल बाबू गुप्ता, जिला मंत्री सचिन चौरसिया, अक्षय स्वर्णकार, संजय टिबड़ेवाल गुल्लु, अभिषेक अग्रवाल, इंजीनियर चंद्रशेखर सिंह, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद, विनोद तिवारी, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

--

मंडी समिति ने जारी की सब्जियों के मूल्य जासं, पडरौना,कुशीनगर: शुक्रवार को एडीएम विध्यवासिनी राय के हवाले से मंडी समिति सचिव ओम प्रकाश ने सब्जियों का थोक व फुटकर मूल्य निर्धारित करते रेट घोषित किया है। 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल आलू प्रति किग्रा 27 से 28 रुपये के बीच, 2400 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल प्याज 30 से 32 रुपये के बीच, 2000 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल टमाटर 26 से 28 रुपये के बीच, 3000 से 3500 प्रति क्विंटल हरा मिर्चा 36 से 40 रुपये के बीच, 2500 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल करैला 28 से 32 रुपये, 3000 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल भिडी 37 से 40 रुपये के बीच, 1500 से 1800 रुपये के बीच प्रति क्विंटल 19 से 22 रुपये के प्रति किग्रा, 1800 से 2000 प्रति क्विंटल बैगन 22 से 25 रुपये के बीच बेचे जाएंगे। इससे अधिक मूल्य लेने पर आमजन सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

--

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बेची खाद्य सामग्री क्रासर

-सुबह से लेकर देर शाम तक वाहन लेकर मोहल्लों में रहे घूमते

-आमजन में आवश्यक वस्तुओं की कमी को दूर करने की पहल फोटो-27 पीएडी-66 जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: बीते मंगलवार से लाक डाउन से खाद्य सामग्रियों को लेकर आमजन को कोई परेशानी न हो, को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी लगातार वाहन से नगर में भ्रमण कर सामान बेच रहे हैं। शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लाल बाबू गुप्ता व जिला महामंत्री सचिन चौरसिया के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री बेची।

नगर के तिलक चौक, छावनी, रविद्र नगर धूस, आवास विकास कालोनी, अंबे चौक मेन रोड आदि स्थानों पर वाहन खड़ी कर मोहल्लेवासियों को चीनी, दाल, आटा, तेल, नमक, चना आदि खाद्य सामग्री प्रशासन से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया। जिला उपाध्यक्ष अक्षय स्वर्णकार, संगठन मंत्री अभय अग्रवाल, नगर मंत्री रत्नेश गुप्ता, आशीष खेतान, संजय जायसवाल, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।

--

बैठक कर अर्जुन गुप्ता को सौंपी कमान जासं, सेवरही, कुशीनगर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष विजय कुमार देवड़ा की अध्यक्षता में हुई संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से अर्जुन प्रसाद गुप्ता को सेवरही इकाई का अध्यक्ष का पद सौंपा गया। नव नियुक्त अध्यक्ष ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार का समर्थन करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष द्रव्यलाल गुप्ता, प्रांतीय संगठन मंत्री अमरनाथ गुप्ता, मायाशंकर निर्गुणायत, बासदेव रौनियार, छोटेलाल वर्मा, अशोक नाथानी, विजय तुलास्यान, जगदीश जायसवाल, तहसील प्रभारी बृजेश गुप्ता, राजकुमार मद्धेशिया, कमलेश मद्धेशिया, राजू गुप्ता, मोहन अग्रवाल, अवध किशोर आदि मौजूद रहे।

मदद को आगे बढ़े कदम फोटो-27पीएडी-89 व 90 जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: थोक आढ़ती सब्जी विक्रेता संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को दलित बस्ती व मुसहरों में आवश्यक सामान का पैकेट वितरित किया गया। आढ़ती संघ के सदस्य राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह के साथ रेलवे स्टेशन रोड, बड़ी गंडक नहर, खिरिया टोला व विशनुपुरा टोली में आवश्यक सामान में आलू, प्याज, नमक, हरा मिर्च, दाल आदि का पैकेट वितरित किया। कहा कि दिनचर्या से जुड़े सभी सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। संरक्षक जगरन्नाथ प्रसाद गुप्ता व हैदर अली राईनी ने कहा कि किसी भी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया जाएगा। मनोज जायसवाल, कृष्णा मद्धेशिया, अहमद मियां, अयूब, मुबारक, साहब अली, महमूद राईनी, संजय केसरी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में नपाध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने हेल्प नंबर जारी करते हुए कहा कि नगर व उससे जुड़े 45 ग्राम सभाओं रहने वाले ऐसे लोगों को खाने की व्यवस्था कराई जा रही है। जिनके समक्ष भोजन का संकट है। एक हजार लोगों के लिए भोजन का पैकेट बनाकर घर-घर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किसी को भी भूखे पेट नहीं सोने नहीं दिया जाएगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने कहा कि पैकेट के साथ भ्रमण करते हुए जरूरत मंदों में पैकेट दिया जा रहा है। यह अभियान लगातार चलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.