Move to Jagran APP

जीवन के लिए जल का संरक्षण आवश्यक: सांसद

कुशीनगर के सांसद ने हाटा तहसील क्षेत्र के पांच गांवों में अमृत सरोवर अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने पोखरों की खोदाई के लिए भूमि पूजन किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 12:10 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 12:10 AM (IST)
जीवन के लिए जल का संरक्षण आवश्यक: सांसद
जीवन के लिए जल का संरक्षण आवश्यक: सांसद

कुशीनगर : केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत रविवार को हाटा तहसील क्षेत्र के देवकली, हासखोर, खोट्ठा, मोहनपुर एवं पगरा गांव में सांसद विजय कुमार दूबे ने पोखरों की खोदाई के लिए भूमि पूजन किया। कहा कि जीवन के लिए जल संरक्षण जरूरी है। इसमें सरकार की अमृत सरोवर योजना मील का पत्थर साबित होगी। इससे बारिश का पानी संरक्षित होगा। भूमिगत जल स्तर में काफी सुधार होगा।

loksabha election banner

सांसद ने कहा कि जिस तरह भू-गर्भ जलस्तर लगातार नीचे खिसक रहा है, वह चिता का विषय है। जलसंरक्षण ही इसे रोकने का कारगर उपाय है। विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है, इससे आमजन खुशहाल हैं। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान, बीडीओ उषा पाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, उदयभान कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पासवान, सांसद के मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, राजेश गुप्ता, वरुण जायसवाल आदि मौजूद रहे।

पंचायत भवन का लोकार्पण

सुकरौली ब्लाक के देवकली गांव में निर्मित पंचायत भवन का सांसद विजय कुमार दूबे ने फीता काटकर लोकार्पण किया। कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसलिए भाजपा सरकार गांव के संसाधन मुहैया कराकर समग्र विकास कर रही है। अध्यक्षता ज्ञान विक्रम सिंह ने की व संचालन जेई रामकृपाल ने किया। विधायक मोहन वर्मा, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, ग्राम प्रधान हेमनारायण राय, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सत्यवान सिंह, संतोष मिश्रा, विजय बहादुर राय, एपीओ संदीप पटेल, रितेश नाथानी, बृजेश राय आदि मौजूद रहे।

स्मार्टफोन से विद्यार्थियों को मिलेगी सहूलियत

कप्तानगंज क्षेत्र के दादी राजमती देवी महिला महाविद्यालय पटखौली में रविवार को विद्यार्थियों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र ने 28 छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया। कहा कि सरकार की यह योजना सराहनीय है। इससे विद्यार्थियों का सहूलियत मिलेगी। छात्र-छात्राएं इंटरनेट से जुड़ कर अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे।

विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से निश्शुल्क स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कालेज के प्रबंधक रणजीत सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थी इसका सदुपयोग करें। इससे आनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी। पूर्व चेयरमैन विजय खेतान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र, मनोज सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, राधेश्याम पासवान ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता डायरेक्टर अनीता सिंह ने की व संचालन डा. कृष्ण मुरारी मिश्र ने किया।

पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरठ में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण करने के बाद कहा कि भाजपा सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। आज के युवा ही आगे चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान करेंगे। विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए संसाधन दे रही है। प्रदेश के डेढ़ करोड़ विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता प्राचार्य विवेक चतुर्वेदी ने की व संचालन मनंजय तिवारी ने किया। प्रबंधक राधेश्याम पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.