चैती मुसहरी की टीम ने 3-2 से सेमीफाइनल में बनाई जगह
कुशीनगर के चैती मुसहरी गांव में चल रहे राज्यस्तरीय फुटबाल मैच में भटनी की टीम को पराजित कर दिया इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कुशीनगर : विकास खंड विशुनपुरा के चैती मुसहरी गांव के खेल मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच चैती मुसहरी व भटनी के बीच खेला गया। इसमें चैती मुसहरी की टीम ने भटनी को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
मुख्य अतिथि हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल व विशिष्ठ अतिथि राजीव कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बाल को किक मारकर खेल की औपचारिक शुरुआत की। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है इन्हें प्रोत्साहित करने की। आयोजक भाजपा नेता नरेंद्र तिवारी ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। निर्णायक खुर्शेद आलम रहे, संचालन दिनेश भारती ने की। प्रधान डा. ओमप्रकाश, रामदास जायसवाल, संदीप मिश्र, दिनेश भारती, बैजनाथ शाह, ओमप्रकाश गुप्ता, लालजी गोंड़, बलवंत यादव, गुड्डू यादव, गेना पटेल आदि मौजूद रहे।
गौरी जगदीश ने रकबा दुलमापट्टी को पराजित कर जीता खिताब
दुदही विकास खंड के गौरी जगदीश में सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गौरी जगदीश ने रकबा दुलमापट्टी को नौ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
टास जीतकर रकबा दुलमापट्टी ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित आठ ओवर में 20 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। जवाब में गौरी जगदीश की टीम ने तीन ओवर एक गेंद में एक विकेट खोकर 21 रन बनाए। नौ विकेट से फाइनल मैच खिताब जीत लिया। मैन आफ द सीरीज लड्डू कुमार व मैन आफ द मैच अभय यादव को चुना गया। मुख्य अतिथि सुनील गोंड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अंपायरिग धर्मराज, धनंजय पटेल व कमेंट्री रोशन पटेल ने किया। महातम गोंड़, विकास गुप्ता, जावेद खान, धनंजय यादव, पंकज जायसवाल, अभय पटेल, रोहित कुमार, राहुल, अंकित, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran