Move to Jagran APP

अस्तित्व खोने के कगार पर नहरें, किसान चितित

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लालबाबू वाल्मीकि चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल अधिशासी अधिकारी एएन सिंह जिला समन्वयक हरीश चंद्रा आदि ने कोतवाली रोड पर झाड़ू लगाया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 11:22 PM (IST)Updated: Sun, 05 Dec 2021 11:22 PM (IST)
अस्तित्व खोने के कगार पर नहरें, किसान चितित
अस्तित्व खोने के कगार पर नहरें, किसान चितित

कुशीनगर: तमकुही तहसील क्षेत्र के अधिकांश नहरें, रजवाहा व माइनर सफाई और उचित देखरेख के अभाव में अपना वजूद खोने की कगार पर हैं। इन पर निर्भर किसानों को अपने फसलों की सिचाई की चिता सता रही है और विभाग उदासीन बना हुआ है।

loksabha election banner

आजादी के बाद प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत इन नहरों के माध्यम से हरित क्रांति लाने का प्रयास किया गया था। 1960 के दशक में इस परियोजना को मूर्त रूप देने में 3.35 अरब रुपये खर्च हुए थे। 10 साल बाद नहरें वजूद में आईं और किसानों के खेतों में पैदावार भी बढ़ी। बाद में नहरों के उचित देखभाल के अभाव में चाफ शाखा से निकलने वाली बरई रजवाहा, मीर माइनर, कोटवा माइनर, बिहार रजवाहा, बलुआ माइनर, कोटवा टिकमपार, पटहेरवा माइनर, सेंदुरियां माइनर, मीर माइनर, हरपुर माइनर, रजवाटिया माइनर, पिपरा कनक माइनर समेत कई नहरें सिल्ट और झाड़ियों से पटी हैं। किसान रामउग्रह यादव, मुस्तफा, पारस नाथ शर्मा, रामेश्वर सिंह, लाल बाबू यादव आदि लोगो का कहना है नहर में पानी नहीं आने से फसलें सूखने के कगार पर हैं। नहर में पानी नहीं आने से लोग नहर के पटरियों पर अतिक्रमण भी करते जा रहे है। इससे समस्या और बढ़ती जा रही है।

नगरपालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान

शासन के निर्देश के क्रम में रविवार को नगरपालिका कुशीनगर की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। देवरिया रोड के किनारे स्थित सिसवा पुल के श्मशान घाट पर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ किया गया।

अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्ता, प्रधान लिपिक बृजेश गौतम, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी श्रवण कुमार त्रिपाठी, सफाई प्रभारी परवेज आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, डा. आशुतोष पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि केशव सिंह, विजय सिंह, रामअधार यादव, अमित, मोहन पांडेय, राम अशीष, राजेंद्र प्रसाद, अशोक जायसवाल, रामेश्वर सिंह, रामविलास जायसवाल, मिथिलेश शर्मा, मनोज गुप्ता, अमरजीत सिंह, रुस्तम कुरैशी, पवन जायसवाल एवं नपा के कर्मचारियों ने सफाई की। नगर को साफ रखने में मदद करें नागरिक

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लालबाबू वाल्मीकि, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अधिशासी अधिकारी एएन सिंह, जिला समन्वयक हरीश चंद्रा आदि ने कोतवाली रोड पर झाड़ू लगाया। आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार नागरिकों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है। सरकार का स्वच्छता पर जोर है, हर नागरिक को नगर को साफ रखने में मदद करनी चाहिए। सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, अनिल कुमार, महेश प्रसाद, घनश्याम, अरुण सिंह, सतीश प्रसाद, विपिन जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, महेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, प्रह्लाद यादव, हामिद अली, प्रमोद त्रिपाठी, संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.