Move to Jagran APP

रोगियों के लिए वरदान है आयुष्मान कार्ड

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आयुष्मान अंत्योदय के द्वार योजनांतर्गत नेबुआ नौरंगिया ब्लाक सभागार में अंत्योदय लाभार्थियों को विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड वितरित किया। प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव एसडीएम अरविद कुमार बीडीओ विवेकानंद मिश्र एमओआइसी डा. संतोष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 11:59 PM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 11:59 PM (IST)
रोगियों के लिए वरदान है आयुष्मान कार्ड
रोगियों के लिए वरदान है आयुष्मान कार्ड

कुशीनगर: गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब तबके के रोगियों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हो रहा है। इस सुविधा से उनके इलाज में धन की कमी नहीं आएगी। यह बातें सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन आरोग्य मेला के अंतर्गत आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कही। 10 अंत्योदय कार्ड के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड देते हुए कहा कि इससे पांच लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है। कहा कि इसमें अब श्रमिकों सहित अंत्योदय के लाभार्थियों को भी जोड़ा गया है। इस मौके पर 52 लोगों को कार्ड दिया गया। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने कहा कि निर्धन व गरीब तबके के लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। सोहन प्रसाद, इम्तियाज अली, बेचनी देवी,तेतरी, अखिलेश कुमार गौतम,मन्नू कुमार,शांति देवी, लाखपति, रामदेव व मदन आदि को कार्ड वितरित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का आनलाइन शुभारंभ किया, जिसका लाइव प्रसारण भी हुआ। संचालन डा. रोहित कुमार ने किया। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकार आरएस गौतम, शिवम जायसवाल, चमन यादव, संतोष चौबे, दिनेश तिवारी, संतोष दुबे आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आयुष्मान अंत्योदय के द्वार योजनांतर्गत नेबुआ नौरंगिया ब्लाक सभागार में अंत्योदय लाभार्थियों को विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड वितरित किया। प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, एसडीएम अरविद कुमार, बीडीओ विवेकानंद मिश्र, एमओआइसी डा. संतोष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

नगर स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार में विधायक पवन केडिया ने 125 अंत्योदय कार्डधारकों में गोल्डन कार्ड वितरित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, नपाध्यक्ष मोहन वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, आनंद पांडेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एलबी यादव, श्रीप्रकाश मिश्र, नीलमणि यादव, सत्यप्रकाश रावत, विनीत मौर्या, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने दुदही ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह में 105 लाभार्थियों में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड वितरित किया। पूर्व प्रमुख रमावती देवी, सीएचसी प्रभारी डा. एके पांडेय, एडीओ कृषि ओमप्रकाश गिरी, एपीओ अरविद कुमार सिंह राजेन्द्र यादव, रामवृक्ष गिरी, विनोद कुशवाहा, मनोज राय, जनमेजय सिंह, राम प्रवेश, प्रहलाद यादव, सोनू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

फाजिलनगर ब्लाक सभागार में विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने गोल्डन कार्ड वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। खंड विकास अधिकारी अब्दुल बहाव, अधीक्षक डा. एएन ठाकुर, अजय कुमार, अरुण सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विश्वविजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

गोल्डन कार्ड वितरित

अमृत कलश योजना के तहत ब्लाक सभागार में प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण व प्रभारी चिकित्साधिकारी रामकोला डा. एपी गुप्ता ने अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड वितरित किया। विनय सिंह ,आनंद दुबे, आयुष्मान मित्र अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.